राहुल के काफिले में सेंध
लखनऊ। दो दिन के दौरे पर अमेठी पहुंचे सांसद और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के काफिले में आज एक अज्ञात शख्स घुस आया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह शख्स कौन था और इसके यहां आने का उद्देश्य क्या था।
सूत्रों के मुताबिक जैसे ही अनजान शख्स राहुल के काफिले में घुसा पुलिस ने उसे धरदबोचा। राहुल गांधी शुक्रवार को ही दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे है। इस दौरान राहुल अमेठी के विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे और इसके बाद उनके ग्रामीण इलाकों का दौरे की संभावना है।