Pages

London Olympic Games 2012

Friday, January 14, 2011

राहुल की हत्या करना चाहती है सपा : अमर

राहुल की हत्या करना चाहती है सपा : अमर 
 

नई दिल्ली/लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित पूर्व महासचिव और वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने पार्टी पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाया है। अमर सिंह ने अपने ब्लॉग में किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना परोक्ष तौर पर सपा को मर्यादाविहीन राजनीति करने के लिए कोसा है। 

अमर सिंह ने लिखा है कि "जिस दल के नेता अपने ही दल की प्रत्याशी की इज्जत को सरेआम बेइज्जत करते है, अपने पुराने वफादार की जिल्लत करते है, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है।" उन्होंने सपा की ओर इशारा करते हुए लिखा है कि पार्टी इतना नीचे गिर गई है कि "कभी देश की जानीमानी अभिनेत्री (जया प्रदा) की गाड़ी पर काले गैस के गुब्बारे फेंक रही है, तो कभी खामोशी से विश्वविद्यालय परिसर में तकरीर पर जाने वाले राहुल पर जानलेवा हमला करवा रही है।" गौरतलब है कि बीते सोमवार को राहुल गांधी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दौरे पर गए थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने राहुल का जमकर विरोध किया था। कांग्रेस की नेतृत्व वाली संप्रग सरकार की विफलता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए राहुल की कार तक पहुंच गए थे। 

अमर ने क्या लिखा है ब्लॉग पर 
मर्यादाविहीन राजनीति -
जिस दल ने अपने ही साथी से ""कोई साथ हो तो अच्छा, ना हो तो बुरा, साथ हो तो इलाहाबाद की सडकों पर विधायक राजू पाल की बुजकशी करे, शिकार करे, साथ ना हो तो जेल में सड़े। साथ दो तो मिल-बाट कर सत्ता सुख भोग, छोड़ दे तो गेस्ट हाउस में कैद अपनी जान की सलामती की दुआ करे। चौदह साल वफा से कोई साथ रहे तो नंबर दो का दर्जा दे दें और कम्पूटर, अंग्रेजी, ट्रैक्टर के विरोध का विरोध करने पर दल्ला और सप्लायर हो जाए। किसी महिला को गर्भवती कर कत्ल करने वाला विधायक दलबदल कर आपको मुख्यमंत्री बना दे तो माबदौलत फरमाएं क्या हुआ जो छोटी- मोटी हरकत हो गई, हमारी बरकत कराने के बाद तो जनाब अपराधी नहीं, देश के महान सपूत हैं। कब तक मियाँ आपात स्थिति और लोकशाही के कत्ल का रोना रोओगे। अरे! अब तो इसे लगाने वाली पार्टी ने भी अमृतसर, बाबरी और आपात स्थित के लिए लोक कल्याण के लिए वैसे ही ईमानदराना माफी मांगी है जैसे बरखुरदार आपने अपने मोहब्बते कल्याण पर अफसोस जाहिर किया है। खिसकते जनाधार को बचाने के लिए सुर्खियों में वापस छाने के लिए कभी कोई पुराना वफादार कद्दावर साथी दल्ला, कभी मुल्क की अजीम महिला नेत्री की गाड़ी पर काले गैस के गुब्बारे और कभी खामोशी से विश्वविद्यालय परिसर में तकरीर पर जाने वाले राहुल पर जानलेवा हमला, यही है मर्यादाहीन राजनीति। लेकिन जिस दल के नेता अपने ही दल की प्रत्याशी की इज्जत को सरेआम बेइज्जत करते है, अपने पुराने वफादार की जिल्लत करते है, इनको क्या कहूं।


--
Mahi

Wednesday, January 12, 2011

राहुल के बयान पर भड़की एनसीपी

राहुल के बयान पर भड़की एनसीपी
 

नई दिल्ली। बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर कठघरे में खड़ी सरकार में शामिल मंत्री और राजनीतिक दल महंगाई का ठीकरा एक-दूसरे के सिर फोडने में जुटे हैं। राहुल गांधी ने एक ओर महंगाई को काबू में करने के प्रयासों के विफल होने के लिए "साझा सरकार" की मजबूरी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, दूसरी ओर राहुल के इस बयान से सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भड़क उठी है। 

एनसीपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद तारिक अनवर ने बुधवार को दो टूक शब्दों में कहा कि खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमत के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक वार करते हुए कहा कि केन्द्र में संप्रग सरकार का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस को खासकर बिहार चुनाव के बाद वास्तविकता समझनी चाहिए। बिहार चुनाव में कांग्रेस अपने बल पर सिर्फ चार सीटें जीत पाई थी। माना जा रहा है कि अनवर का ईशारा देश के दूसरे राज्यों में कांग्रेस की खस्ता राजनीतिक हालत की ओर था। 

पवार ने बढ़ाई महंगाई ! 
गौरतलब है कि मंगलवार को लखनऊ में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान राहुल ने महंगाई के लिए साझा सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। छात्रों ने राहुल से पूछा था कि जब स्वर्गीय इंदिरा गांधी अपने कार्यकाल के दौरान महंगाई रोकने में कामयाब रही थीं, तो मौजूदा संप्रग सरकार महंगाई पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है। जवाब में राहुल ने कहा था कि "उस समय (इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान) एक पार्टी की सरकार हुआ करती थी। जबकि वर्तमान में कई पार्टियां मिलकर साझा सरकार बनाती हैं।" उन्होंने कहा था कि साझा सरकार की अपनी मजबूरियां होती हैं। राहुल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल ने अप्रत्यक्ष रूप से कृषि मंत्री और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 

--
Mahi

Rahul Gandhi, Esha Deol most eligible bachelors

Rahul Gandhi Esha Deol most eligible bachelors  

New Delhi, Jan 12 (IANS) Congress General Secretary and youth icon Rahul Gandhi and Bollywood actress Esha Deol were voted as the most eligible bachelors by the people of Mumbai in a recent poll.

The poll, conducted by matrimonial website Shaadi.com, gave Rahul 34.69 percent votes, followed by Olympic bronze-medallist boxer Vijender Singh who got 18.36 percent votes.

Industrialist Ness Wadia bagged 16.32 percent votes, while actors Rahul Khanna got 12.24, Kunal Kapoor 10.23 and Rahul Bose 8.16 percent of the votes.

Among females, Esha Deol topped the list with 40.81 percent votes, followed by Sushmita Sen with 24.48 percent, Anushka Sharma with 12.24 percent, Sonam Kapoor and Mallika Sherawat with 8.16 percent votes each and badminton player Saina Nehwal with 6.15 percent votes.


--
Mahi

Republic Day 26th January Greeting Cards

ShareThis