Pages

London Olympic Games 2012

Monday, June 27, 2011

अन्ना बाबा से निपटेंगे राहुल !

अन्ना, बाबा से निपटेंगे राहुल ! 
 

नई दिल्ली। काले धन को वापस लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव व अन्ना हजारे के आंदोलनों से धूमिल हुई छवि को बचाने के लिए कांग्रेस सरकार राहुल गांधी का सहारा ले रही है। कांग्रेस के कई नेता चाहते हैं कि अन्ना और बाबा की चुनौती से निपटने के लिए राहुल गांधी आगे आएं और लोगों के बीच जाकर अपने करिश्माई व्यक्तित्व से सरकार पर विश्वास लौटाने का काम करें। शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा भी की गई।

कांग्रेस को लगता है कि अन्ना हजारे और बाबा रामदेव ने भाजपा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्थन से आंदोलनों को हवा देकर सरकार के लिए मुसीबतें खड़ी की, इसलिए राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर अन्ना व बाबा के असली चेहरे उजागर करे। अन्ना हजारे द्वारा 16 अगस्त से फिर अनशन की धमकी से निपने के लिए कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और इसके लिए इस्पात राज्य मंत्री बेनी प्रसाद सहित कइ वरिष्ठ मंत्रियों की लगातार बैठकें हो रही हैं।

बेनी के साथ साथ कई बड़े नेता सोचते हैं कि राहुल गांधी के सिवा कांग्रेस में कोई ऎसा दूसरा नेता नहीं है जो लोगों के बीच जाकर सरकार पर विश्वास रखने की अपील करें और सरकार के पक्ष में अन्ना व बाबा जैसे आंदोलनों को नेतृत्व दे सकें। बेनी प्रसाद कहते हैं कि राहुल इस काम में पूरी तरह से सक्षम हैं और देश मे उनकी छवि अन्ना हजारे या बाबा रामदेव से कई गुना बड़ी है। बेनी प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को हुई कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में बाबा और अन्ना के आंदोलनों से निपटने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में इस तरह के अभियान चलाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

सीडब्लूसी के एक अन्य सदस्य जगमीत ब्रार ने कहा कि राहुल गांधी के पास प्रभावशाली व्यक्तित्व व अद्भुत क्षमता है। युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद अन्य किसी नेता ने बहुत जल्द इतनी लोकप्रियता हासिल नहीं की। उनमें अन्ना और बाबा के आंदोलनों से निपटने और लोगों को जागरूक करने की पूरी क्षमता है।

इससे पहले गृह मंत्री पी चिदंबरम ने लोकपाल पर बयान देकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी। चिदंबरम ने कहा कि बहुत से लोग चाहते है कि प्रधानमंत्री का पद भी लोकपाल के दायरे में हो , मैं उनसे बिल्कल सहमत हूं।


--
Mahi

Friday, June 3, 2011

सोनिया गांधी ने किया रेल परियोजना का शिलान्यास / Sonia Gandhi to lay the foundation stone of rail project



सोनिया ने किया रेल परियोजना का शिलान्यास जयपुर। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना का शिलान्यास से आम लोगों में खुशी की लहर है। शिलान्यास कार्यक्रम में गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और केद्रीय मंत्री सी.पी.जोशी तथा विलासराव देशमुख भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के बाद सोनिया गांधी बांसवाड़ा रवाना हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष बांसवाड़ा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना का प्रस्तुतिकरण देंगी और एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। और जनसभा को सम्बोधित करेंगी। बाद में वे उदयपुर होते हुए 1.05 बजे विमान से दिल्ली लौट जाएंगी।

2083 करोड़ से बनेगी 176 किमी. लाइन
सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रेल परियोजना की आधारशिला रखी, उसकी लागत करीब 2083 करोड़ आएगी। राजस्थान की 1200 करोड़ हिस्सा राशि से बन रही परियोजना 176.47 किमी. लम्बी होगी और इसके पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनजाति अंचल के लिए परियोजना को वरदान बताते हुए इस साल के बजट में रेलवे को 1200 करोड़ रूपए राज्य के खजाने से देने की घोषणा की थी। परियोजना में मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के साथ राजस्थान के बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले शामिल हैं और इसे उत्तर-पश्चिम रेलवे बनाएगा। राजस्थान में 126 किमी और मध्यप्रदेश में 50 किमी गुजरने वाली रेल लाइन में कुल 19 स्टेशन बनाए जाएंगे।

ये मिला केन्द्र से

जोधपुर में एम्स

उदयपुर में आईआईएम

जोधपुर में आईआईटी

अजमेर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय

जयपुर में नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इन्जीनियरिंग

त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम से नर्मदा नहर का निर्माण

अकाल राहत में पर्याप्त सहायता

बीकानेर में कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट

आमान परिवर्तन योजनाएं व नई ट्रेन

जयपुर में दक्षिण-पश्चिम सेना कमान का मुख्यालय

जयपुर में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा व अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें



प्रदेश को जरूरत

आकार, अन्तरराष्ट्रीय सीमा व मरूस्थल को देखते हुए विशेष दर्जा

पेयजल के लिए विशेष पैकेज

बाड़मेर में पिटहैड पर रिफाइनरी

नदी जोड़ो परियोजना पर प्रगति जिससे राजस्थान में पानी की कमी दूर हो

बांसवाड़ा में परमाणु बिजलीघर

रेल वैगन कारखाना या अन्य कोई बड़ी औद्योगिक परियोजनाएं

नई रेल लाइनें, आमान परिवर्तन, रेल गाडियां व विद्युतीकरण

नई घरेलू व अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें

हैण्डीक्राफ्ट, जैम-ज्वैलरी व कृषि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के विकास की योजना



Sonia to lay the foundation stone of rail project 
 

Jaipur. UPA chairperson Sonia Gandhi on Friday Dungarpur - Banswara - Ratlam rail project laid the foundations. The project laid the foundation stone of the common people are the wave of pleasure. In addition to foundation program Gandhi Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, PCC president CP Joshi and Central Minister Vilasrao Deshmukh was also present.

Sonia Gandhi was left after the program Banswara. Congress President Banswara mission project serving national rural livelihoods will and will view an exhibition. And will address public meeting. Later they will return to Delhi by plane at 1:05 in spite Udaipur.

2083 million and 176 km will form. Line
Sonia Gandhi today laid the foundation stone of the rail project, it will cost about 2083 million. 1,200 crore project becoming part of Rajasthan, 176.47 km of funds. Will be long and it is expected to be completed in five years.

Chief Minister Ashok Gehlot Circle tribal blessing for the project, stating this year's budget of Rs 1,200 crore to the Railways had announced to the state coffers. Project in Ratlam district of Madhya Pradesh, Banswara and Dungarpur districts of Rajasthan with covers and North - Western Railway will. In Rajasthan and Madhya Pradesh 50 km 126 km railway line passing total of 19 stations to be built. 

The center found

Ames in Jodhpur

IIM in Udaipur

IIT in Jodhpur

Central University in Ajmer

Jaipur National Institute Inginiering

Accelerated Irrigation Benefit Programme to build the Narmada canal

Substantial assistance in famine relief

Cancer Research Institute in Bikaner

Conversion projects and new train

Jaipur South - Western Army Command Headquarters

Jaipur International Airport and international flights

State the need

Size, given the special status of international border and the desert

Special package for drinking water

At the refinery in Barmer Piohaad

River-linking project progress so far short of water in Rajasthan

Nuclear power plant in Banswara

Railway wagon factory or other large industrial projects

New railway lines, gauge conversion, railway electrification and Automobiles

New domestic and international flights

Handikrafht, jam - Jewellery and agro-food processing industries development plan

Republic Day 26th January Greeting Cards

ShareThis