राजीव की हत्या के लिए मांगी माफी
चेन्नई। लिट्टे के वरिष्ठ नेता कुमारन पद्मनाथन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के लिए माफी मांगी है। एक चैनल को दिए साक्षात्कार में कुमारन ने राजीव की हत्या करने की प्रभाकरण की भूल के लिए भारत से माफी मांगी है। कुमारन ने कहा कि राजीव की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी और वास्तव में इसके पीछे प्रभाकरन और लिट्टे के खुफिया प्रमुख पोट्टू अम्मान का हाथ था। हर कोई सच जानता है। उन दिनों कुमारन लिट्टे के कोषाध्यक्ष और प्रमुख शस्त्र प्रभारी थे।
कुमारन ने कहा कि मैं भारतीय जनता और खास कर गांधी परिवार से यह कहना चाहता हूं। मैं प्रभाकरन की भूल के लिए माफी मांगना चाहता हूं। कृपया मुझे माफ कर दें। मैं आपसे माफी मांगता हूं। हम राजीव गांधी के बेटे ( राहुल ) की भावनाएं समझते हैं। पिता और बेटी (प्रियंका) का जुड़ाव हम महसूस कर सकते हैं। पkनाथन ने कहा कि श्रीलंका में तमिलों की मदद करना चाहिए ताकि वह अच्छी तरह रह सकें। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही भारी कीमत चुकाई है। अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है।
Forgiveness sought for the murder of Rajiv
Chennai. Kumaran Padmanathan LTTE leader for the assassination of former Prime Minister Rajiv Gandhi has apologized. In an interview to a channel to kill Rajiv Kumaran Prabhakaran to India apologized for the mistake.Kumaran said Rajiv's assassination was planned way and in fact the back of Prabhakaran and LTTE intelligence chief Poattw Amman was involved.Everyone knows the truth. LTTE financier Kumaran those days, and major weapon was in charge.
Kumaran said that the Indian people and especially the Gandhi family, I want to say. I want to apologize for the mistake of Prabhakaran. Please forgive me. I am sorry to you. We Rajiv Gandhi's son (James) understands the sentiment. Father and daughter (Priyanka), the connection we may feel.Nathan said that the Sri Lankan Tamils in the letter k to help so that he can live well. "We have already paid a heavy price. Now we have nothing to lose.