यह समुद्र के ऊपर बना भारत का पहला पुल है |
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी इसका उदघाटन किया.
भारत में समुद्र के ऊपर निर्मित यह पहला पुल है. इसकी लंबाई लगभग साढ़े पाँच किलोमीटर है.
अरब सागर के ऊपर बने इस पुल को खोल दिए जाने से मुंबई के दो उपनगरों बांद्रा और वर्ली के बीच की दूरी काफ़ी घट जाएगी.
पहले जहां बांद्रा से वर्ली जाने में लगभग चालीस मिनट लगते थे, वहीं इस पुल के सहारे यह सफ़र महज आठ मिनटों में पूरा हो जाएगा.
इसे बनाने में लगभग 16 अरब पचास करोड़ रूपए की लागत आई और लगभग तीन हज़ार कामगारों ने दिन-रात की मेहनत से ये काम पूरा किया.
इसकी योजना अस्सी के दशक में बनाई गई लेकिन पूरा काम अब जाकर समाप्त हुआ है.
अधिकारियों का कहना है कि इस पुल से मुंबई में ट्रैफ़िक व्यवस्था को ठीक करने में मदद मिलेगी.
लेकिन आलोचकों का कहना है कि पर्यावरण की दृष्टि से यह ठीक नहीं है.
0 comments:
Post a Comment