Pages

London Olympic Games 2012

Friday, April 16, 2010

Rahul Gandhi flagging off the Sadbhavana Yatra in Ambedkar Nagar

Rahul Gandhi flagging off the Sadbhavana Yatra in Ambedkar Nagar 

AICC general secretary Rahul Gandhi flagging off the 'Sadbhavana Yatra' in Ambedkar Nagar on Wednesday, on the ocassion of 125th year of Indian National Congress..
AICC general secretary Rahul Gandhi releasing souvenir in Ambedkar Nagar

Wednesday, April 14, 2010

Mayawati flays Congress for ignoring Dalit leaders like Ambedakar

Mayawati flays Congress for ignoring Dalit leaders like Ambedakar

Throwing an open challenge to her detractors, BSP supremo Mayawati on Wednesday said the opposition criticism of memorials and parks built in memory of Dalit leaders would not bog down her party and government.

"The anti-Dalit and anti-Ambedkar mentality of opposition parties can be seen today in the stiff opposition to the BSP, which follows Ambedkar's ideology," she said, adding "it was because of this that the issue of memorials and parks was under severe criticism and was also dragged to courts."

In her brief address after paying floral tributes to B R Ambedkar on his 119th birth anniversary, the Uttar Pradesh Chief Minister said, "Neither the BSP nor my government will bow down even a bit to the criticism of opposition parties on the memorials and parks set up in honour of these great men and will leave no stone unturned to provide them due respect."

Speaking at the sprawling Bhimrao Ambedkar Samajik Privartan Sthal, one of the dream projects of her government for which she had faced flak, Mayawati was critical of successive central governments specially the Congress for "ignoring" great men belonging to Dalit and backward castes.

"It was the anti-Dalit mentality which stopped the successive Congress and BJP governments from giving due respect to these saints and greatmen", she said, terming the Congress role as "condemnable".

Stressing that it was the anti-Dalit mentality because of which Ambedkar was denied Bharat Ratna by the successive central governments, she said it was only when the BSP entered Parliament for the first time in 1990 that this "folly" was rectified.

"Had the successive Central governments taken care to give due respect to the great men belonging to Dalit and backward castes, I would not have to do so," she said.

The BSP president, who is scheduled to make an aerial survey of the dharnas being staged by her party all over the state today against Women's Reservation Bill, said though her party was not against the measure, it would not serve any purpose without a separate quota for the Dalit, backward, minorities and poor among the upper castes."

Mayawati said Ambedkar too had similar views on the subject.

BSP leaders and workers gathered at the spot raised slogans against those opposing construction of memorials and parks for Dalit leaders.

The Congress will change UP Rahul Gandhi

The Congress will change UP Rahul Gandhi  कांग्रेस पार्टी बदलेगी यूपी को - राहुल 
 
अंबेडकरनगर/लखनऊ। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज बसपा सुप्रीमो मायावती को उन्हीं के गढ़ में ललकारते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ही राज्य को बदलेगी और यहां विकास की बयार लाएगी। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर अंबेडकर नगर पहुंचे राहुल ने चेतना यात्रा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब जाति और धर्म की राजनीति खत्म हो गई है। 

मनरेगा का बुरा हाल

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि हिंदुस्तान में पैसे की कमी नहीं है। केन्द्र सरकार यूपी सरकार को पर्याप्त धन मुहैया कराती है पर वो रूपया गरीबों तक नहीं पहुंचता है। मनरेगा की बुरी हालत पर पर भी राहुल ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य में मनरेगा का नामोनिशान तक नहीं दिखता। राहुल ने कहा कि जब वो यूपी के जिलों में भ्रमण करते हैं तो कुछ और ही स्थिति नजर आती है। युवाओं के पास जॉब कार्ड तक नहीं है। जो कार्ड हैं भी वो ग्राम प्रधानों के पास हैं। 

युवा राजनीति की जरूरत

उन्होंने एक बार फिर युवा राजनीति की बात दोहराते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान की शक्ति गांवों में बसती है और गांवों का विकास बहुत जरूरी है। माया सरकार को दलित विरोधी करार देते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस दलितो और गरीबों की हितैषी है।

दलितों को उनका हक दिलाएंगे

उधर, मायावती ने लखनऊ में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बसपा दलितों को उनका हक दिलाएगी और विरोधियों को रास्ते में नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार इतने सालों से सत्ता में है लेकिन उसने दलितों को उनका सम्मान नहीं दिलाया है।

Cong says Rahul denied permission to garland Ambedkar statue

Cong says Rahul denied permission to garland Ambedkar statue

As BSP and Congress play the Dalit card on the birth anniversary of B R Ambedkar, the district authorities here today told Rahul Gandhi that he could garland the Dalit icon's statue only after Mayawati's party function got over.

Congress Legislative Party leader Pramod Tewari said his party had sought written permission from the district administration for 39-year-old Rahul to garland Ambedkar's statue here.

"We had sought written permission but were denied the same," he said.

However, District Magistrate Kunwar Vikram Singh said, "We have not denied permission but we will allow the garlanding of the statue by Congress leaders only after the BSP's function ends here."

The BSP's function here is scheduled from 10 am to 4 pm while the Congress function is planned from 10 am to 2 pm.

Both the Congress and BSP are preparing to play their Dalit card on the 119th birth anniversary of Ambedkar and both the parties have organised functions at a short distance of each other in this district. The Ambedkar statue in question is in the middle of the two places.

Tight security arrangements have been made in the district with the AICC general secretary scheduled to flag off Chetna Yatra (awareness drive) to mark 125 years of party's establishment, and BSP planning to stage a demonstration against "wrong policies" of the UPA government and "short comings" in the Women Reservation bill.

On the directives of Mayawati, a battery of senior leaders, including state cabinet ministers, will stage a demonstration, they said.

Ambedkar Nagar, which has a sizeable Dalit population, holds significance for the BSP as it had been represented by Mayawati thrice in Lok Sabha in 1998, 1999 and 2004.

The Congress hit back at BSP

कांग्रेस का बसपा पर पलटवार

राहुल गांधी दलित को कांग्रेस के पक्ष में करने की मुहिम छेड़े हुए हैं

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के बीच जारी जंग में कांग्रेस ने एक नया दांव चला है.

कांग्रेस ने अंबेडकर नगर ज़िला प्रशासन से 14 अप्रैल को अंबेडकर प्रतिमा पर राहुल गांधी को माल्यार्पण करने देने की इजाजत मांगी है.

राहुल गांधी की पहले से प्रस्तावित रैली में इस तरह का कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन कांग्रेसियों ने मंगलवार को अचानक एक आवेदन पत्र देकर इसकी अनुमति माँगी है.

कांग्रेस के इस आवेदन पर प्रशासन ने अभी तक कोई फै़सला नहीं लिया है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को बसपा के मज़बूत गढ़ अंबेडकर नगर में मुख्यमंत्री मायावती को सीधे चुनौती देंगे.

राहुल गांधी यहाँ से कांग्रेस नेताओं की दस टोलियों को पूरे उत्तर प्रदेश की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

हमने मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र देकर राहुल गांधी को डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने देने की इजाजत मांगी थी लेकिन प्रशासन ने अभी तक इजाजत नहीं दी है

निर्मल खत्री, कांग्रेस सांसद

कांग्रेस की इस यात्रा के दौरान नेता प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर माया सरकार के खिलाफ़ अभियान चलाएंगे.

उनका फ़ोकस विशेष रूप से दलित वर्ग होगा जिसे बसपा का मज़बूत वोट बैंक माना जाता है.

इसके अलावा वे एक रैली को भी संबोधित करेंगे. जिस जगह कांग्रेस की रैली रखी गई है उससे करीब दो सौ मीटर की दूर पर ही बसपा की भी एक रैली होने वाली है.

अंबेडकर नगर के अपर ज़िलाधिकारी रामकृष्ण ने बताया कि अंबेडकर प्रतिमा पर राहुल गांधी के माल्यार्पण करने के लिए अनुमति कांग्रेस नेताओं ने काफ़ी देर से माँगी.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के आवेदन का परीक्षण कराकर ही उस पर कोई फ़ैसला लिया जाएगा.

वहीं फैजबाद के सांसद और इस यात्रा के संयोजक निर्मल खत्री ने बताया, ''हमने मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र देकर राहुल गांधी को डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने देने की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने अभी तक अनुमति नहीं दी है.''

अंबेडकर के बहाने

अंबेडकर नगर कांग्रेस और बसपा की जोर आजमाइश का अखाड़ा बन गया है.

कांग्रेस ने अपनी यात्रा के लिए जो पोस्टर छपवाए थे, उस पर पहले डॉक्टर अंबेडकर का चित्र नहीं था जबकि यात्रा अंबेडकर जयंती के दिन से ही शुरू की जा रही थी.

मायावती

कांग्रेस के पोस्टर पर अंबेडकर का फ़ोटो न होने को बसपा ने मुद्दा बना दिया था

इसे बसपा ने मुद्दा बना लिया जिसके बाद कांग्रेस ने दूसरे पोस्टर छपवाए.

अब राहुल गांधी के अंबेडकर नगर में रैली से पहले अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की अनुमति माँगने को बसपा पर कांग्रेस के पलटवार के रूप में देखा जा रहा है.

राहुल गांधी इससे पहले दलित बस्तियों का दौरा कर और दलितों के यहाँ भोजन कर उनके साथ अपनी हमदर्दी जताते थे. इससे मायावती बहुत चिढ़ती थीं और इसे नाटक बताती थीं.

लेकिन राहुल गांधी अब कांग्रेस पार्टी की 125वीं वर्षगाँठ पर दलितों के सबसे बड़े मसीहा डॉक्टर अंबेडकर को याद कर मायावती के मर्म पर सीधे चोट की है.

कांग्रेस की इस कवायद को जवाब देने के लिए बसपा प्रदेश भर में रैलियाँ कर रही है. इसमें महिला आरक्षण और महँगाई मुख्य मुद्दा हैं.

मायावती राजधानी लखनऊ में डाक्टर अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद ठीक उसी समय प्रेस को संबोधित करेंगी जब राहुल गाँधी उनके गढ़ में सेंध लगाने पहुँचेंगे.

अंबेडकर नगर में बसपा ने कांग्रेस के मुक़ाबले अपनी रैली को ज़ोरदार दिखाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. कांग्रेस की रैली दोपहर में है और बसपा की शाम को है.

Monday, April 12, 2010

Sonia Gandhi furnishing details of her family members

UPA Chairperson and Congress president Sonia Gandhi furnishing details of her family members to Census officials at her 10 Jan Path residence in New Delhi.

Republic Day 26th January Greeting Cards

ShareThis