Rahul Gandhi Happy Brithday to You Rahul Gandhi We Wish To a Very Very Happy Brithday To You Rahul Gandhi Get exclusive content and Happy Birthday Rahul Wish you all the best for your future. by Mahindra Gorele
Pages
▼
Monday, July 11, 2011
हुक्का हाथ में लेकर राहुल मुश्किल में
हुक्का हाथ में लेकर राहुल मुश्किल में
नई दिल्ली। किसान महापंचायत कर माया सरकार की नींद उड़ाने वाले राहुल गांधी ने भले ही खुद को किसान नेता के तौर पर स्थापित कर लिया हो लेकिन महापंचायत में हुक्का हाथ में लेकर वे विवादों में फंस गए हैं। सूत्रों के मुताबिक अलीगढ में रैली के दौरान हुक्का हाथ में लेकर राहुल ने तंबाकू निषेध कानून का उल्लंघन किया।
सभा के दौरान यूपी कांग्रेसध्यक्ष रीता बहुगुणा ने कहा था कि किसानों की महापंचायत हुक्का के बिना कैसे पूरी हो सकती है। इसके बाद एक हुक्का लाया गया है और राहुल के हाथों में थमाया गया। सिगरेट और अन्य तंबाकू पदार्थो के निषेध कानून 2003 के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर सिगरेट या अन्य तम्बाकू जन्य पदार्थो को पा्रेत्साहित नहीं कर सकता है।
No comments:
Post a Comment