दलाल चला रहे हैं उत्तरप्रदेश को"
अलीगढ़। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। किसानों को उनकी जमीन का कौडियों का सा दाम देने पर राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को दलाल चला रहे हैं और यहां दलालों का शासन चलता है।
अलीगढ़ के टप्पल गांव में किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में किसानों की जमीन कौडियों के भाव ली जाती है। किसानों को उनकी जमीन का बाजार की कीमतों से बहुत कम दाम मिल पाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कई हिस्सों में बंटा है और इसका फायदा उठाकर दलाल इसे अपनी मर्जी से चलाते हैं। यहां पर दलालों का शासन चलता है।
--
Mahi
Buy Indian Gmail Accounts - Whatsapp +91-8586875020
2 months ago
0 comments:
Post a Comment