Pages

London Olympic Games 2012

Wednesday, July 1, 2009

Sonai Gandhi Inauguration Bandra-Worli Sea Link in Mumbai

Congress president Sonia Gandhi with Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan and other ministers during the inauguration of the Bandra-Worli Sea Link in Mumbai on Tuesday, June 30, 2009.










Arial view of Bandra-Worli sealink. Congress President Sonia Gandhi will inaugurate the Sea Link today.

Firework are seen at the Bandra Worli sea link. Two and three-wheelers would not be allowed to ply on the Bandra-Worli sea link, to be opened today by UPA Chairperson Sonia Gandhi.


Simply spectacular: Laser show on Bandra-Worli sea link bridge after its inauguration by Congress President Sonia Gandhi, in Mumbai.

मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक खुला
बांद्र-वर्ली सी लिंक
यह समुद्र के ऊपर बना भारत का पहला पुल है
मुंबई में बांद्रा-वर्ली के बीच समुद्र के ऊपर बना पुल मंगलवार को खोल दिया गया. इसे भारतीय इंजीनियरिंग कौशल का बेहतरीन नमूना माना जा रहा है.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी इसका उदघाटन किया.

भारत में समुद्र के ऊपर निर्मित यह पहला पुल है. इसकी लंबाई लगभग साढ़े पाँच किलोमीटर है.

अरब सागर के ऊपर बने इस पुल को खोल दिए जाने से मुंबई के दो उपनगरों बांद्रा और वर्ली के बीच की दूरी काफ़ी घट जाएगी.

पहले जहां बांद्रा से वर्ली जाने में लगभग चालीस मिनट लगते थे, वहीं इस पुल के सहारे यह सफ़र महज आठ मिनटों में पूरा हो जाएगा.

इसे बनाने में लगभग 16 अरब पचास करोड़ रूपए की लागत आई और लगभग तीन हज़ार कामगारों ने दिन-रात की मेहनत से ये काम पूरा किया.

इसकी योजना अस्सी के दशक में बनाई गई लेकिन पूरा काम अब जाकर समाप्त हुआ है.

अधिकारियों का कहना है कि इस पुल से मुंबई में ट्रैफ़िक व्यवस्था को ठीक करने में मदद मिलेगी.

लेकिन आलोचकों का कहना है कि पर्यावरण की दृष्टि से यह ठीक नहीं है.

0 comments:

Post a Comment

Republic Day 26th January Greeting Cards

ShareThis