लोकसभा चुनाव 2009: शुरुआती रुझान और परिणाम
भारत में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान 13 मई को पूरा हो गया. लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए मतों की गिनती 16 मई, शनिवार को सुबह से शुरु हुई है.
अब तक हुई मतगणना के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों को मिली बढ़त और परिणाम का आंकड़ा इस प्रकार है.
बहुमत 272

कांग्रेस
94/112
भाजपा
43/73
वाम मोर्चा
16/6
अन्नाद्रमुक फ़्रंट
7/3
बसपा
10/11
समाजवादी पार्टी
14/9
तेलुगू देशम
2/4
जनता दल - यू
16/5
बीजू जनता दल
14/0
आरजेडी
3/0
लोक जनशक्ति
0/0
द्रमुक
5/13
शिवसेना
4/7
राष्ट्रवादी कांग्रेस
4/5
अन्य
47/14
0 comments:
Post a Comment