Pages

London Olympic Games 2012

Thursday, November 25, 2010

रेड्डी का सपना, राहुल बनें पीएम

रेड्डी का सपना, राहुल बनें पीएम 
 

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी राज्य के पूर्व दिवंगत सीएम वाईएसआर रेड्डी के सपनों को पूरा करना चाहते हैं। उनकी ख्वाहिश थी कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठें और इसके साथ ही कांग्रेस राज्य में 41 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करे। 

गुरूवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद किरण ने जनता से कहा कि "मैं वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों तक पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान केन्द्रित करूंगा और सरकार की एक नई छवि पेश करूंगा।" 

किरण ने कहा कि "मुझे विश्वास है कि पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी द्वारा लाई गई हर योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। मैं उनके अधूरे सपनों को भी पूरा करने की कोशिश करूंगा। उनकी चाहत थी कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य में 41 सीटें जीते और राहुल गांधी देश के पीएम बनें।" 

रेड्डी ने बताया कि वाईएसआर ने मौत से तीन दिन पहले ही अपनी इस इच्छा के बारे में बताया था। गौरतलब है कि के. रोसैया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस विधायक दल की बुधवार को हुई बैठक में रेड्डी को सीएम चुना गया था।


--
Mahi

Friday, November 19, 2010

देश में भ्रष्टाचार उफान पर - सोनिया

देश में भ्रष्टाचार उफान पर - सोनिया 

 

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर केन्द्र सरकार चौतरफा आलोचना झेल रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान देकर मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। देश भर में फैले भ्रष्टाचार पर सोनिया ने कहा कि मौजूदा समय में देश में भ्रष्टाचार उफान पर है। लालच और घूस देना चरम पर पहुंच गया है। 

सोनिया ने कहा कि देश में आर्थिक तरक्की तो हुई है लेकिन नैतिक मूल्यों में भारी गिरावट आ गई है। वहीं जनता से किए गए वादे कभी पूरे नहीं होते। वादा करने और उन्हें निभाने में बहुत अंतर होता है। इसलिए सरकार को ज्यादा प्रभावी और कारगर होने की आवश्यकता है। इस समय प्रभावी और कुशल सरकार की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि भले ही देश में करोड़पतियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही हो पर आज भी करोड़ों लोग रोटी के लिए तरस रहे हैं। जिन मूल्यों पर स्वतंत्र भारत का निर्माण हुआ वो खतरे में आ गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाले को लेकर पिछले कई दिनों से सरकार विपक्ष के निशाने पर है। 2-जी को लेकर पीएम की चुप्पी पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि सर्वोच्च अदालत ने भी पीएम की चुप्पी पर जवाब मांगा है। ऎसे में सोनिया गांधी का भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिया गया बयान काफी मायने रखता है।


--
Mahi

Saturday, November 13, 2010

Rahul Gandhi with school children in New Delhi

Rahul Gandhi with school children in New Delhi


Rahul Gandhi with school children in New Delhi, 13th November 2010

सोनिया गांधी अवैध संतान सुदर्शन

सोनिया गांधी अवैध संतान: सुदर्शन

Source: भास्कर न्यूज़   |   Last Updated 23:12(11/11/10)
भोपाल.
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख केएस सुदर्शन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। 

सुदर्शन यहीं नहीं रुके और उन्होंने सोनिया को सीआईए (अमेरिकी खुफिया एजेंसी) की एजेंट और 'अवैध संतान' भी कह दिया। 

सुदर्शन ने बुधवार को भोपाल में संघ के धरना स्थल पर मीडिया से चर्चा में ये आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि सोनिया के जन्म के समय उनके पिता जेल में थे। इस बात को छिपाने के लिए ही वे अपनी जन्मतिथि 1944 के बजाय 1946 बताती हैं। उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस नेता ने उन्हें यह सारी जानकारी दी। सुदर्शन ने उस नेता का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया। 

संघ को फंसाने में लगा है केंद्र : उधर दिल्ली में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आतंकी हमलों के मामलों में संघ को फंसाने में लगी है। वह इसके लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। 

आडवाणी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में ये विचार जताए। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। वह लोगों का ध्यान बंटाने के लिए संघ को आतंकी मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है।

सोनिया गांधी को अवैध संतान नहीं कहा-मिश्र 

सोनिया गांधी पर चर्चित पुस्तक 'सोनिया अंडर स्क्रूटिनी' लिखने वाले पूर्व भाजपा सांसद दीनानाथ मिश्रा ने दैनिक भास्कर से कहा कि किताब में ऐसा कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदी में यह पुस्तक 'सोनिया गांधी का सच' के नाम से प्रकाशित हुई। सुदर्शन की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया न जताते हुए मिश्र ने कहा कि उनकी किताब में सोनिया के क्वात्रोच्चि के साथ रिश्तों और कुछ अन्य संदर्भो का उल्लेख है। 

गौरतलब है कि भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को ही सुदर्शन के आरोपों के संबंध में कहा कि यह आरोप पहली बार नहीं लगे हैं। दीनानाथ मिश्रा की पुस्तक में इसका विस्तार से उल्लेख है। पिछले लोकसभा चुनाव के पहले लखनऊ में मेनका गांधी ने इस किताब को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की थी। 

मम्मी से कह कर प्रतिबंध लगवा दें: झा 

आरएसएस के धरने में भाजपा और संघ नेताओं ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने तो यहां तक कहा कि राहुल गांधी चाहें तो 'अपनी मम्मी सोनिया गांधी से कह कर संघ पर प्रतिबंध लगवा दें।' 

बुधवार को लिली टॉकीज चौराहे पर आयोजित धरने को संबोधित करते पूर्व सांसद आरिफ बेग ने कहा कि जिन इंद्रेशकुमार पर आतंकवाद में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है वे बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के कश्मीर घाटी में मुसलमानों के घर में रहते हैं और उन्हें देश की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

आरोप कई, सबूत किसी का नहीं

पूर्व संघ प्रमुख सुदर्शन से पूछा गया कि ये खुलासे उन्होंने पहले क्यों नहीं किए तो वे चुप्पी साध गए। उन्होंने उस कांग्रेसी नेता का नाम भी नहीं बताया जिसने उन्हें सोनिया के सीआईए एजेंट होने की जानकारी दी थी। एक भाजपा नेता ने यह कहकर सुदर्शन का बचाव किया कि ये बातें 'सोनिया गांधी का सच' नामक किताब में लिखी हैं, उस किताब के लेखक पूर्व भाजपा सांसद से भास्कर ने बात की, तो उन्होंने साफ कहा कि मेरी किताब में ऐसा कुछ नहीं लिखा है। 

इंदिरा को भनक लग गई थी

सुदर्शन ने दावा किया कि राजीव ने ईसाई धर्म ग्रहण कर राबटरे नाम से सोनिया से शादी की। बाद में इंदिरा ने वैदिक पद्धति से शादी कराई। इंदिरा को इस बात की भनक लग गई थी कि सोनिया सीआईए एजेंट है, लेकिन इंदिरा उसका अपने हिसाब से उपयोग करना चाहती थी। 

सोनिया चाहती तो बच जातीं इंदिरा

इंदिरा की सुरक्षा से सतवंत सिंह (गोली मारने वाला सुरक्षा कर्मी) को हटाने की बात हुई थी, लेकिन सोनिया ने यह नहीं होने दिया। जब इंदिरा को गोली लगी तो उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाने की बजाय वे एम्स ले गई, जो काफी दूर था। तब तक उनका काफी खून बह चुका था। एम्स के डॉक्टरों ने कहा- ब्राट डेड (यानी अस्पताल लाए जाने पर उनकी मृत्यु हो चुकी थी)। 

राजीव गांधी को भी शक हो गया था

सुदर्शन ने दावा किया कि राजीव को भी सोनिया पर शक हो गया था। वे उनसे अलग होने का मन बना रहे थे। सुदर्शन ने सोनिया पर राजीव की हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि सोनिया के इशारे पर श्रीपेरुंबुदूर की सभा में जेड प्लस सुरक्षा नहीं की गई। सुदर्शन ने सवाल किया कि इस बात की जांच क्यों नहीं होती कि राजीव को जेड प्लस सुरक्षा क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई?

सुदर्शन का आरोप उनकी ओछी मानसिकता दर्शाता है। सोनिया गांधी उस परिवार की बहू हैं जिसने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 

सुरेश पचौरी, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस

पहले भी चल चुके हैं सुदर्शन के विवादित तीर..

'अयोध्या में विवादित ढांचे को बम से ध्वस्त किया गया था।' (दिसंबर, 2000) 'हिंदुओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए ताकि हिंदू धर्म,संस्कृति और समाज की रक्षा हो सके।' (नवंबर, 2005) 'जिन्ना के कई चेहरे थे। यदि आप इतिहास ठीक से पढ़ेंगे तो पाएंगे कि वे तिलक की तरह संयुक्त भारत के लिए प्रतिबद्ध थे।' (अगस्त, 2009)

'नेहरू और माउंटबेटन कश्मीर समस्या के लिए जिम्मेदार थे। नेहरू एडविना के प्रभाव में काम करते थे। इंदिरा तत्कालीन प्रधानमंत्री शास्त्री की मौत के लिए जिम्मेदार थीं।' (अक्टूबर 2010)

ये आहत मन की पीड़ा

सोनिया गांधी पर सुदर्शन की टिप्पणी को प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने 'आहत मन की पीड़ा' बताया है। उन्होंने कहा कि संघ के खिलाफ दुष्प्रचार से सुदर्शन गहरी तकलीफ में हैं। 

झा ने कहा कि पूर्व संघ प्रमुख की टिप्पणी पर वे कोई प्रतिक्रिया नहीं जताएंगे। जब उनका जन्म भी नहीं हुआ था,सुदर्शन तब से संघ के लिए कार्य कर रहे हैं। झा ने कहा कि संघ के देशव्यापी धरने की सफलता से कांग्रेस उसकी ताकत का अंदाजा लगा सकती है। संघ हमारी मातृसंस्था है।

85 साल बाद सड़कों पर उतरा संघ

..क्योंकि आतंकी होने का ठप्पा लग रहा था।
1925 में स्थापना के बाद  संघ पहली बार सड़कों पर विरोध करने उतरा और धरना दिया।
अजमेर समेत देश के कुछ हिस्सों में हुए विस्फोटों में स्वयंसेवकों का नाम शामिल किए जाने के खिलाफ संघ ने बुधवार को देशभर में धरने-प्रदर्शन आयोजित किए। लखनऊ में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जब-जब दिल्ली में सत्ता डोलती है तब-तब संघ को निशाना बनाने का षड्यंत्र रचा जाता है।


--
Mahi

सुदर्शन पर केस, जांच जारी

सुदर्शन पर केस, जांच जारी 

 

जयपुर/नई दिल्ली। । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख केएस सुदर्शन की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी के मामले में दर्ज मुकदमे की जांच माणकचौक थानाधिकारी करेंगे। इस मामले में पुलिस परिवादी के बयान भी दर्ज करेगी। पुलिस पूर्व संघ प्रमुख से पूछताछ कर सकती है। हालांकि पूछताछ कब और कहां होगी यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। साथ ही परिवादी से मुकदमे से संबंधित दस्तावेज भी मांगा जाएगा। अदालत के आदेश पर माणक चौक थाना पुलिस ने सुदर्शन के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 153 (बी), 505, 500 के तहत मामला दर्ज किया था।

एएसपी अनिल गोठवाल के मुताबिक, बयानबाजी को लेकर दर्ज मामले की जांच माणकचौक थानाधिकारी विधाधर डूडी को सौंपी गई है। गोठवाल का कहना है कि मामले में परिवादी के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा परिवादी से बयानबाजी के सबूत के संबंध में दस्तावेज भी मांगा जाएगा।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख केएस सुदर्शन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर देशभर में जबर्दस्त बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस और इससे संबंधित संगठन सुदर्शन के खिलाफ देशभर मे आंदोलन छेड़े हुए र्है।

संघ को खेद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने पूर्व संघ प्रमुख के.एस.सुदर्शन की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबंध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त किया। उधर, कांग्रेस की ओर से जयपुर व भोपाल में सुदर्शन के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। जयपुर में सुरेश मिश्रा व भोपाल में प्रदीप शर्मा ने मामला दर्ज कराया। भोपाल में मामले पर दो दिसम्बर को सुनवाई होगी।

संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने यहां जारी बयान में कहा कि सुदर्शन की कथित टिप्पणियों को संघ का मत नहीं माना जाना चाहिए। भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियों से जुड़ा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके लिए वह संघ के महासचिव के रूप में हार्दिक रूप से खेद व्यक्त करते हैं। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि टिप्पणियों से उपजे विवाद के संबंध में शांति और संयम कायम रखें। इस बीच, भाजपा ने कहा कि संघ के खेद जताने और खुद को बयान से अलग करने के बाद भी कांग्रेस मामले को बेवजह तूल दे रही है। भाजपा ने संघ के खेद जताने के बयान से सहमति जताई। 

संघ करेगा जांच 
पूर्व सरसंघ चालक के.एस. सुदर्शन की सोनिया गांधी पर टिप्पणी से "बैकफुट" पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आशंका है कि सुदर्शन ने जो कहा उसमें जुबान भले उनकी थी, लेकिन दिमाग किसी और का था। इस छिपे चेहरे को सामने लाने का जिम्मा संघ के सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी को सौंपा गया है। 

सुदर्शन को ऎसे बयान की सलाह देने वाले के रूप में शक की सुई ऎसे चेहरे पर अटकी है, जिसकी भाजपा नेता विजयाराजे सिंधिया के समय संघ में अच्छी दखल थी। वे अपने काम में जुट भी गए हैं। दरअसल संघ की चिंता का कारण है। इस झमेले से उसकी बनी बनाई रणनीति पर असर पड़ा है क्योंकि आतंकवाद के मुद्दे पर संघ-भाजपा की जुगलबंदी से केन्द्र सरकार दबाव में आ गई थी, लेकिन सुदर्शन की टिप्पणी से सारे किए कराए पर पानी फिर गया।


--
Mahi

सुदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन

सुदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन

भोपाल। पूर्व संघ प्रमुख केएस सुदर्शन की सोनिया गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को कांग्र्रेस सड़कों पर उतर आई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के आह्वान पर हजारों की संख्या में कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में सुदर्शन के पुतले जलाए और आरएसएस के कार्यालयों पर प्रदर्शन किए।

भोपाल में महिला कांग्रेस ने रैली निकालकर बोर्ड आफिस चौराहे पर सुदर्शन का पुतला फूंका और युवक कांग्रेस ने संघ कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस ने राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सुदर्शन की गिरफ्तारी की मांग भी की।

माफी मांगें सुदर्शन
महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में शहर की महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने एकत्र हुईं और रैली के रूप में वहां से

दोपहर बारह बजे बोर्ड आफिस चौराहा पहुंचीं। यहां रैली सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए अर्चना जायसवाल ने कहा कि सुदर्शन के बयान से भाजपा की चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने सुदर्शन की माफी की
मांग की और कहा कि ऎसा नहीं हुआ तो महिला कांग्रेस उग्र्र आंदोलन करेगी। महिला शहर कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शशि राजपूत ने कहा कि सुदर्शन की टिप्पणी से संपूर्ण नारी जाति का अपमान हुआ है। पूर्व महापौर दीपचंद यादव, पूर्व विधायक पीसी शर्मा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने भी संबोधन दिया। प्रदर्शनकारियों में महिला कांग्रेस की ग्रामीण अध्यक्ष प्रतिभा तोमर, कुसुम पाल, शीला दुबे, राखी शर्मा, संगीता जोशी प्रतिभा विक्टर, संजीदा, विद्या भारंगे, सीमा पवार, लता देवरे, लक्ष्मी सैनी आदि शामिल थीं। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया, कांग्रेस नेता बाबू सालोमन, पूर्व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नीतेश नेमा और मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव ने भी
सुदर्शन व भाजपा की कड़े शब्दों में निंदा की।

मशाल जुलूस निकाला
मप्र सचिव संगीता शर्मा के नेतृत्व में बुधवारा चार बत्ती चौराहे पर मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। इसमें युवा कांग्र्रेस के कार्यकर्ता सैय्यद मोज्जम, सैय्यद फेजान, शहरयार आलम, अतीक व सैय्यद शाहिद हुसैन मौजूद थे। वहीं लालघाटी चौराहे पर युवक कांग्रेस के मनोज शुक्ला, नादिर खान आदि ने सुदर्शन का पुतला
दहन किया।

युवक कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
युवा कांग्रेस नेता सूरज तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार शाम पांच बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। यह यज्ञ आरएसएस प्रमुख सुदर्शन को सद्बुद्धि देने के लिए किया गया था। यज्ञ में उभय कुशल तिवारी, प्रकाश चौकसे, संजय वर्मा विवेक त्रिपाठी सहित दर्जनों युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।

उधर नेहरूनगर चौराहे पर दोपहर 11 बजे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुनील यादव, संतोष जितेन्द्र कसाना व सदस्यों
ने सुदर्शन का पुतला दहन किया।

Friday, November 12, 2010

सुदर्शन पर संग्राम, कांग्रेसियों की पिटाई

सुदर्शन पर संग्राम, कांग्रेसियों की पिटाई

इंदौर। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त पूर्व सरसंघचालक सुदर्शन को शुक्रवार को इंदौर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। प्रदर्शनकारियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। सोनिया गांधी पर सुदर्शन की टिप्पणी से नाराज कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदर्शन की टोह में थे। छोटा बांगड़दा स्थित केशव विद्यापीठ के नजदीक हुए इस घटनाक्रम के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे संघ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारी युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। पुलिस ने भी इन्हें नहीं छोड़ा। संघ कार्यकर्ता भी मुस्तैद नजर आए और सुबह की शाखाओं में भी काफी भीड़ रही।

दोपहर करीब दो बजे युकां कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की अगुआई में बड़ा गणपति चौराहे से ही सुदर्शन के काफिले के आगे-पीछे हो लिए थे। करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता दो वाहनों में एरोड्रम मेनरोड से केशव विद्यापीठ जाने वाले रास्ते पर खड़े हो गए। जैसे ही काफिला गुजरा, इन्होंने काले झंडे लहराए और नारेबाजी की।

मारा और कार भी फोड़ दी
घटनास्थल से कुछ ही दूर केशव विद्यापीठ के नजदीक तैनात संघ के कार्यकर्ता यह देख पहुंचे और भागरहे दो युवकों को जमकर धुना। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लाठियों से लैस 8-10 युवकों ने दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। इन्होंन ने यादव की इंडिका मंजा कार भी फोड़ दी। पुलिस ने आधा दर्जन प्रदर्शनकरियों को मौके से गिरफ्तार किया।

पिटे एरोड्रम क्षेत्र में और रिपोर्ट लिखाने परदेशीपुरा पहुंचे
संघियों की पिटाई से दहशत में आए युवा कांग्रेसी करीब एक घंटे बाद परदेशीपुरा थाने पहुंचे और मारपीट व वाहन में तोड़फोड़ की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे।

यहां पुलिस ने करीब 25 लोगों को गिरफ्तार कर थाने में धकेला और चैनल गेट लगा दिया। गिरफ्तार लोगों में यादव के साथ ही पार्षद दिलीप सुरागे प्रमुख थे। बाद में प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक तुलसी सिलावट तथा पार्टी के अन्य नेता वहां पहुंचे और गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा करने के साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इन लोगों की पुलिस अफसरों से जमकर बहस भी हुई। बाद में आला अफसरों के हस्तक्षेप के चलते गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को शाम को रिहा कर दिया गया।

कई जगह कड़ा पहरा
गुरूवार शाम शहर में हुए विरोध प्रदर्शन व पथराव की कई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस शुक्रवार को सुबह से ही बहुत सतर्क थी। रामबाग स्थित संघ कार्यालय अर्चना और यशवंत रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन के बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। कांग्रेस व भाजपा के चुनिंदा नेताओं के यहां भी पुलिस तैनात की गई थी। गांधी भवन के बाहर सुबह पुलिस ने राजीव विकास केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को सुदर्शन का पुतला जलाने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले पुलिस ने दो पुतले छीन कार्यकर्ताओं को गांधी भवन के भीतर ही कैद कर दिया था। यादव को दिनभर पंढरीनाथ थाने पर रखने के बाद शाम को रिहा कर दिया गया।

कांग्रेसी बोले कार्रवाई करो
इधर सुदर्शन की टिप्पणी और गुरूवार को कांग्रेस नेताओं के निवास तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर हमले की घटना के विरोध में जिला कांग्रेस ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। शाम को शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन की अगुआई में कांग्रेस एसएसपी डी श्रीनिवास राव से मिलने पहुंचे और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इन लोगों का कहना था कि सुदर्शन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

कई कांग्रेसी हैं निशाने पर
गुरूवार को कांग्रेसियों द्वारा गांधी भवन के बाद सुदर्शन का पुतला जलाए जाने के बाद संघ ने कांग्रेस के कई नेताओं को निशाने पर ले लिया है। इनमें युवक कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जोशी तथा देवेंद्र यादव के साथ ही संघ के खिलाफ मुखर रहने वाले केके मिश्रा, अर्चना जायसवाल व प्रमोद टंडन भी शामिल हैं। इन सभी के यहां सुरक्षा प्रबंध और पुख्ता कर दिए गए हंै। अर्चना कार्यालय पर दिनभर संघियों का जमावड़ा रहा और यही से प्रसारित निर्देशों के आधार पर संघ कार्यकर्ताओं का मूवमेंट होता रहा।
--
Mahi

Thursday, November 4, 2010

Rahul Gandhi to wed in February

Rahul Gandhi to wed in February, claims Shobha De on Twitter

By Agencies
New Delhi: Congress leader is all set to marry in February next year. According to a twit by writer Shobha De, these days Rahul is busy in shopping for his marriage.

The writer twits, "If true, it's a cracker of a scoop! Heard from reliable source that Rahul Baba has been shopping."

She goes further on the Twitter saying, "Lady love thrilled with gift. Shaadi in Feb?" For more details visit Shoba De's Twitter page here.
--
Mahi

Sonia Gandhi at the meeting of All India Congress Committee members

Congress President Sonia Gandhi at the meeting of All India Congress Committee members in New Delhi.

--
Mahi

Wednesday, November 3, 2010

बूढ़े हो गए "बड़े भैय्या

बूढ़े हो गए "बड़े भैय्या" 
 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता वरूण गांधी का मानना है कि "बड़े भैय्या" यानि राहुल गांधी उनके जनरेशन के नहीं हैं। वरूण गांधी ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव और चचेरे भाई राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा।

वरूण के अनुसार राहुल गांधी के साथ उनकी कोई तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि दोनों के बीच "जनरेशन गैप" है। वरूण ने कहा है कि "राहुल जी मुझसे दस साल बड़े हैं। मैं उन्हें अपनी जनरेशन का नहीं मानता।" उल्लेखनीय है कि वरूण उत्तर प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का तीन दिवसीय दौरा करने की योजना बना रहे हैं। भाजपा नेता लखनऊ से सटे हरदोई जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। 

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरूण गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि "मेरा मानना है कि राजनीति कभी भी चुनाव केन्द्रित नहीं होनी चाहिए, बल्कि गरीबों पर केन्द्रित होनी चाहिए।" वरूण ने केन्द्र और राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लगभग एक करोड़ जनता नदियों के किनारे बसती है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बाढ़ से बचाने के लिए संबंधित योजनाएं लागू नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि "मैं जनता को यह बताने आया हूं कि उनके सुख-दुख में हम हमेशा उनके साथ हैं।"
 


--
Mahi

Tuesday, November 2, 2010

Sonia Gandhi tightlipped on Maha housing scam

Sonia Gandhi tightlipped on Maha housing scam


New Delhi, Nov 2: With all eyes on the AICC meet in the wake of the latest scam to hit the party - the Maharashra Adarsh Housing Society Scam, Congress President Sonia Gandhi tactfully steered clear of all the scams in her address at the Nov 2 meet.
Addressing the AICC meeting on Tuesday, Nov 2, Sonia Gandhi spoke on matters such as the Kashmir crisis, Naxalism, 26/11 terror attacks, and Ayodhya verdict, but chose to stay tightlipped on the Housing Scam that has hit the ruling Maharashtra unit of the Congress.


Over the past days Congress has come under the scanner over the alleged involvement of Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan in tainted allotments of apartments in South Mumbai housing society.

This was the latest scandal to hit Congress, which in the recent times has also battled the public anger against the scandal marred-Commonwealth Games 2010.

The Congress supremo, however, stayed mum on both these issues during the party's 125th anniversary, where the celebratory mood was evidently burdened by the controversies.

What Sonia did speak about...

Speaking on Kashmir, Sonia Gandhi expressed anguish over the loss of so many young lives.

"Our sorrow for those who died does not diminish our gratitude for our security personnel who are confronted with most difficult and delicate situations. We need meaningful political dialogue with all shades and regions of Jammu and Kashmir. I urge all those who are dissatisfied in J&K with the government to trust the government, give peace a chance and enable us to build a future for them," she said.

Raising concern over the Left-wing extremism, Sonia said, "Naxalism or left-wing extremism is a serious internal security threat. We have maintained that police action is necessary but greater emphasis is essential on economic issues. There must be greater sensitivity for daily concerns of tribals living there."

Commenting on the Ayodhya verdict, the Congress boss said, "The judgement in no way - in no way- condones the demolition of the Babri Masjid on December 6, 1992. This was shameful - a criminal act - for which the perpetrators must be brought to justice."

On the 26/11 Mumbai terror attacks, "It will soon be 2 years since brutal attacks in Mumbai. Those responsible for this ghastly tragedy must be brought to justice. The terrorist threat is real and constant, we will never relax our vigil.
--
Mahi

Monday, November 1, 2010

Sena BJP Also to Blame for Adarsh Scam Nirupam

Sena-BJP Also to Blame for Adarsh Scam: Nirupam.

With his party facing flak in the Adarsh Society scam, a Congress MP
from North Mumbai today said the BJP-Shiv Sena combine too is to blame.

"Besides
Congress, Shiv Sena has played a big role in the scam. The entire scam
started during the time of Shiv Sena government in 1999. The environment
clearance was given by Shiv Sena ministers," Lok Sabha member Sanjay
Nirupam said.

At that time, Nirupam said, the Defence Minister was George Fernandes, who was NDA convener.

"The
co-promoter of Adarsh society (Kanhaiyalal Gidwani) was a Shiv Sena
MLC. Shiv Sena's role should be investigated and the party should
explain its position," he said.

Republic Day 26th January Greeting Cards

ShareThis