कैटरीना के पोस्टर जलाए, फिल्म का विरोध
भोपाल। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर बयान देना बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को महंगा साबित हो रहा है। कैटरीना के बयान से देश भर में उठा बवाल फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। भोपाल में गुरूवार को कांग्रेस समर्थक व कार्यकर्ताओं ने कैटरीना के बयान पर आपत्ति जताते हुए कैट के पोस्टर जलाए और उनकी फिल्म "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" का विरोध किया। इतना ही नहीं सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने कैट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
उल्लेखनीय है कि कैटरीना ने पिछले दिनों एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि राहुल गांधी आधे भारतीय हैं। कैट ने अपनी नागरिकता को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा था कि वे दुनिया में अकेली ऎसी इंसान नहीं है जिनके पिता एशियाई और मां ब्रिटेन से हैं। जिस तरह राहुल गांधी आधे भारतीय हैं उसी तरह वे भी आधी भारतीय और आधी ब्रिटिश हैं। कैटरीना के इस बयान से काफी बवाल मच गया था। कैटरीना के बयान से कांग्रेस भड़क गई थी और इसकी कड़ी आलोचना की थी, जिसके बाद कैट ने कांग्रेस से माफी मांग ली थी। कैट ने कहा था कि उसके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
0 comments:
Post a Comment