राजीव संग रिश्ते पर राजी नहीं थे मां-बाप
वाशिंगटन। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ रिश्ते को लेकर उनके माता पिता राजी नहीं थे। विकीलीक्स ने अहम खुलासा करते हुए कहा है कि सोनिया ने केलिफोर्निया के गर्वनर की पत्नी को बताया था कि उनके माता पिता राजीव के साथ उनकी शादी के खिलाफ थे।
दस्तावेजों के अनुसार सोनिया गांधी अपने बारे में बहुत कम बोलती है लेकिन माçरिया से उन्होंने कई राज साझा किए हैं। सोनिया ने यह भी बताया है कि उनके माता पिता ने राजीव गांधी के साथ उनकी शादी पर विरोध जताया था। लेकिन इसके बावजूद वह अपने फैसले पर कायम रही और राजीव से शादी करने में कामयाब रही । सोनिया ने मारिया से कहा था कि लोग उन्हें अक्सर इस मसले पर सवाल पूछते हैं लेकिन मैं कहूंगी कि किसी दिन इस मसले पर किताब लिखकर सारा हाल बयां कर दूंगी।
विकीलीक्स पर अमरीकी खुफिया दस्तावेजों के अनुसार सोनिया की मारिया से हुई इस बातचीत को गोपनीय दस्तावेजों की सूची में रखा गया है। सोनिया ने उस दौरान यह भी कहा कि 2004 में प्रधानमंत्री न बनने के अपने फैसले पर उन्हें कोई मलाल नहीं है।
0 comments:
Post a Comment