London Olympic Games 2012
Thursday, December 23, 2010
Rahul Gandhi Tamil Nadu Youth Congress Members at Vaanagaram on the outskirts of Chennai
Tuesday, December 21, 2010
Rahul Gandhi at a party meeting in New Delhi India
Monday, December 20, 2010
सोनिया बनीं "मन" की ढाल
नई दिल्ली। घोटालों को लेकर सरकार के भीतर मतभेदों के विपक्ष के आरोपों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समर्थन में आते हुए उन्हें सौम्यता, शुचिता और ईमानदारी की मिसाल बताया। प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत प्रहार करने के लिए भाजपा को आडे हाथ लेते हुए सोनिया ने कहा कि मैं हमारे प्रधानमंत्री के बारे में कुछ कहना चाहती हूं। वे ईमानदारी व सौम्यता के प्रतीक हैं। भाजपा का उन पर व्यक्तिगत प्रहार निन्दनीय है। पार्टी पीएम के साथ खड़ी है।
भाजपा पर पलटवार
अधिवेशन में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार पर कहा कि उसने ऎसे मामलों में जांच पड़ताल की रिपोर्ट की प्रतीक्षा किए बिना जरा सा भी शक होने पर अपने मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ मंत्रियों से इस्तीफे मांगने में जरा भी झिझक नहीं दिखाई, जबकि भाजपा और उसके नए सहयोगियों ने इसके ठीक उलट काम किया। महाधिवेशन में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि भाजपा ने स्वयं शासित राज्यों में भ्रष्टाचार का मुद्दा न उछालकर व कर्नाटक के सीएम और राष्ट्रीय संसाधनों को एकत्र करने के दोष्ाी अन्य लोगों का बचाव करके अपने नैतिक दिवालियापन का प्रदर्शन किया है।
मिले कड़ी सजा
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि यह लोगों के आगे बढ़ने के मौके छीनता है। इसलिए ऎसा करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल
राष्ट्रमंडल खेल और 2-जी स्पेक्ट्रम घोटालों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई कांग्रेस ने महाधिवेशन के दूसरे दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर हल्ला बोला। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि एक ऎसी नई व्यवस्था बनाई जाए, जिसमें राजनीतिज्ञों सहित सरकारी मुलाजिमों के भ्रष्टाचार के मामलों को फास्ट ट्रैक के आधार पर लिया जाए। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक तंत्र बनाने पर बल देते हुए सोनिया ने कहा कि हम ऎसा तंत्र क्यों नहीं बना सकते, जो भ्रष्टाचार के मामलों को तय समयसीमा के भीतर निपटा सके।
Saturday, December 18, 2010
सोनिया ने बार-बार पाटिल को बचाया
नई दिल्ली। देश में कुछ साल पहले हुए कई बम धमाकों के बाद निशाने पर आए पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संरक्षण मिला हुआ था। विकीलीक्स ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है। विकीलीक्स के दस्तावेज के मुताबिक अमरीका को लगा था कि मुंबई हमलों के बाद शिवराज को हटाया जाना जरूरी हो गया था।
केबल संदेश के मुताबिक अमरीकी राजदूत डेविड मलफोर्ड ने कहा था कि "कांग्रेस कम से कम नुकसान चाहती थी क्योंकि मुंबई हमलों के बाद गहरे राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रही थी। इसलिए उसने पाटिल को उनके पद से हटाना अति आवश्यक समझा। पार्टी के पास इसके अलावा कोई और चारा नहीं था।
मलफोर्ड ने कहा कि पाटिल पिछले चार साल में पूरी तरह अयोग्य साबित हुए थे। मलफोर्ड ने इस ओर संकेत किया कि जयपुर, बेंगलूरू, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, समझौता एक्सप्रेस, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले और सांप्रदायिक हिंसा में पूरी तरह लापरवाह रहे।
उन्होंने कहा कि हर बार हमले होने पर उनके इस्तीफे की मांग उठी लेकिन सोनिया गांधी बार-बार उन्हें बचातीं रहीं। पर मुंबई हमलों के बाद सोनिया भी कुछ नहीं कर सकीं और जनता की नाराजगी को देखते हुए आखिरकार पाटिल को उनकी कुर्सी से हटाना ही पड़ा।
राहुल गांधी लालची चेला -उमा
लखनउ। लश्कर की तुलना में हिन्दू कट्टरवाद को ज्यादा खतरनाक बताने के बयान पर विपक्ष की आलोचना झेल रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अब उमा भारती के निशाने पर है। राहुल को दिग्विजय सिंह का लालची चेला करार देते हुए उमा ने उन्हें दिग्विजय सिंह से बचने की सलाह दी।
लखनऊ में एक कार्यक्रम में भाजपा की पूर्व नेता उमा भारती ने कहा कि राहुल यह सारा पाठ दिग्विजय सिंह से पढ़ रहे है, जो खुद भी मुसलमानों को सर्पोट लेने के लिए आरएसएस विरोधी बयान देते रहते है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल को कहूंगी कि थोड़ा पढ़ा करो। दिग्विजय सिंह जो नोट्स बनाकर देते हुए उन्हें राहुल पढ़ देते है तो ऎसा होगा ही। उमा ने कहा कि राहुल को मेरे से क्लास लेनी चाहिए। राहुल ने दिग्विजय सिंह को अपना गुरू बना लिया है लेकिन इन दोनों पर यह कहावत शत प्रतिशत चरितार्थ होती है लोभी गुरू लालची चेला- दोनों नरक में ठेलमठेला। उन्होंने कहा कि गांधी एक बड़े राजनीतिक घराने से हैं इसलिए उन्हें दिग्विजय सिंह जैसे राजनीतिज्ञों से बचना चाहिए।
दिग्विजय सिंह पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान देने का शौक है। राहुल मुझसे सीखें और आरएसएस का इतिहास पढ़ें। कश्मीर में जवाहर लाल नेहरू ने भी आरएसएस की मदद मांगी थी। यहां तक कि गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में भी आरएसएस को शामिल किया गया है। राहुल को यह सब पढ़ना चाहिए।
भविष्य अभी तय नहीं
आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को भाजपा की ओर से उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं बता कि यह बात कहां से आई है। उन्हें अभी तय करना है कि उनका भविष्य क्या होगा। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के बयान पर उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने जो कुछ कहा वह भी सही है और जो कुछ मैं कह रही हूं यह भी सही है।
राजीव संग रिश्ते पर राजी नहीं थे मां-बाप
वाशिंगटन। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ रिश्ते को लेकर उनके माता पिता राजी नहीं थे। विकीलीक्स ने अहम खुलासा करते हुए कहा है कि सोनिया ने केलिफोर्निया के गर्वनर की पत्नी को बताया था कि उनके माता पिता राजीव के साथ उनकी शादी के खिलाफ थे।
दस्तावेजों के अनुसार सोनिया गांधी अपने बारे में बहुत कम बोलती है लेकिन माçरिया से उन्होंने कई राज साझा किए हैं। सोनिया ने यह भी बताया है कि उनके माता पिता ने राजीव गांधी के साथ उनकी शादी पर विरोध जताया था। लेकिन इसके बावजूद वह अपने फैसले पर कायम रही और राजीव से शादी करने में कामयाब रही । सोनिया ने मारिया से कहा था कि लोग उन्हें अक्सर इस मसले पर सवाल पूछते हैं लेकिन मैं कहूंगी कि किसी दिन इस मसले पर किताब लिखकर सारा हाल बयां कर दूंगी।
विकीलीक्स पर अमरीकी खुफिया दस्तावेजों के अनुसार सोनिया की मारिया से हुई इस बातचीत को गोपनीय दस्तावेजों की सूची में रखा गया है। सोनिया ने उस दौरान यह भी कहा कि 2004 में प्रधानमंत्री न बनने के अपने फैसले पर उन्हें कोई मलाल नहीं है।
Friday, December 17, 2010
आतंकवाद, साम्प्रदायिकता से खतरा
मुम्बई। विकीलीक्स के खुलासे के बाद विपक्ष के निशाने पर आए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने खुद अपने बयान पर सफाई दी है। राहुल गांधी ने कहा है कि हर तरह के आतंकवाद से देश को खतरा है। आतंकवाद, साम्प्रदायिकता दोनों से बराबर का खतरा है और इससे सतर्क रहने की जरूरत है।
हालांकि सफाई देने के लिए राहुल खुद सामने नहीं आए बल्कि एक प्रेस रिलीज जारी कर अपनी बात रखी। राहुल की ओर से जारी पे्रस रिलीज को कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पढ़ कर सुनाया। इस रिलीज मे राहुल गांधी ने कहा है आतंकवाद और साम्प्रदायिकता देश के लिए बराबर का खतरा है। भले ही इसे कोई भी अंजाम दे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का आतंकवाद देश के लिए अच्छा नहीं है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस आतंकवाद के पीछे कौन है। आतंक का हर रूप खतरनाक है और देश को इसके प्रति सर्तक रहने की जरूरत है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष उन लोगों पर अंगुलियां उठा रहा है जिनके परिवार ने देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी। आतंकवाद पर कांग्रेस की राय जगजाहिर है । उन्होंने कहा कि सवाल उठाने वाले अपने गिरेहबान में झांककर देखें।
यह उल्लेखनीय है कि विकीलीक्स में किए गए खुलासे के मुताबिक राहुल ने अमरीकी राजदूत को कहा था कि भारत को लश्कर जैसे संगठनों से ज्यादा खतरा हिन्दू कट्टरवाद से है। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं।
हिन्दू चरमवाद ज्यादा खतरनाक
नई दिल्ली। अमरीका के गोपनीय दस्तावेज का खुलासा कर पूरी दुनिया में हड़कंप मचाने वाली खोजी वेबसाइट विकीलीक्स ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया है। विकीलीक्स के मुताबिक राहुल गांधी ने हिन्दू कट्टरपंथियों को इस्लामिक अलगाववादियों से भी बड़ा खतरा बताया था। राहुल पर किए गए इस खुलासे से देश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई।
विकीलीक्स के मुताबिक राहुल गांधी ने पिछले साल अमरीकी राजदूत टिमोथी रोमर से आतंकवाद पर चर्चा के दौरान कहा था कि हिन्दू चरमपंथी आने वाले समय मे देश के लिए एक बड़ा खतरा है।
अमरीकी राजदूत से आतंक के मसले पर चर्चा करते हुए राहुल ने कहा कि भारत में भले ही कुछ तत्व लश्कर जैसे इस्लामिक आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रहे हैं परन्तु इससे बड़ा खतरा चरमपंथी हिन्दू संगठनों से है जो दोनों समुदायों मे धार्मिक तनाव पैदा कर रहे हैं।
मोदी के कारण तनाव की बात कही
प्रधानमंत्री आवास पर लंच के दौरान हुई इस मुलाकात में राहुल ने रोमर से कहा कि इस तरह के स्थिति में दोनों समुदायों में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। लेकिन शायद उभरते कट्टरपंथ हिन्दू संगठनों से देश को ज्यादा खतरा है। राहुल ने नरेन्द्र मोदी के कारण पैदा हुई तनाव की बात कही थी।
राहुल ने कहा था कि कुछ राजनीतिक तत्व दोनों समुदायों में तनाव फैलाने की कोशिश करते है लेकिन देश में तेजी से फैल रहा हिन्दू कट्टरपंथ ज्यादा खतरनाक है। देश के भीतर पनप रहे चरमपंथ पर चिंता बढ़ रही है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
भाजपा ने कहा राहुल की सोच दुर्भाग्यपूर्ण
भाजपा ने राहुल के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेता रविशंकर ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बयान से पता चलता है कि भारत के बारे में राहुल की सोच कैसी है। राहुल ने लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तान के बाकी आतंकी संगठनों के दुष्प्रचार को सही ठहरा दिया है।
भाजपा ने कहा कि राहुल आतंकवाद को आस्था के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे है। यह उनकी सोच का संकेत है जिसको अमरीका की ओर से नकारा नहीं गया है। पार्टी इस बयान की कड़ी भर्त्सना करती है।
भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि राहुल ने कभी भारत को इतिहास नहीं पढा इसलिए ऎसी बातें कह रहे है।
इससे पहले, भाजपा प्रवक्ता तरूण विजय ने राहुल को पाकिस्तान और लश्कर प्रवक्ता करार देते हुए कहा कि राहुल की सोच दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के वोट पाने के लिए यह बयान दिए गए हैं। इस बयान से आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलेगा। यह बात मुसलमानों को अपमान करने जैसी बात है। राहुल और दिग्विजय दोनों एक जैसी ही भाषा बोल रहे हैं। देश भक्ति को कटघरे में खड़ा करके राहुल गांधी वोट बैंक तैयार करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इससे भारत की एकता को खतरा पैदा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना सिमी से कर दी थी। जिस पर देश भर में खासा बवाल मचा था। संघ नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी।
Sunday, December 12, 2010
भाजपा पर भड़कीं सोनिया, जेपीसी जांच से इनकार
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सोमवार को 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। विपक्ष पर भड़कते हुए सोनिया ने कहा कि देश की जनता संसद के पूरे सत्र को हंगामे की भेंट चढ़ाए जाने को कभी नहीं भूलेगी और न ही विपक्ष को इसके लिए माफ करेगी।
कांग्रेस संसदीय पार्टी (सीपीपी) की बैठक में सोनिया ने भ्रष्टाचार और जमीन घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा नाम होने के बावजूद उनके सीएम बने रहने के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा। बैठक में मौजूद सांसदों ने यह जानकारी दी है।
जेपीसी की क्या जरूरत है ?
विपक्ष की जेपीसी की मांग को ठुकराते हुए सोनिया ने कहा कि जेपीसी की जरूरत ही कहां है जब पीएसी और सीबीआई मामले की पहले से ही जांच कर रही है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी मामले की निगरानी कर रहा है और कोर्ट के पूर्व जज इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं।
--
Mahi
Thursday, November 25, 2010
रेड्डी का सपना, राहुल बनें पीएम
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी राज्य के पूर्व दिवंगत सीएम वाईएसआर रेड्डी के सपनों को पूरा करना चाहते हैं। उनकी ख्वाहिश थी कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठें और इसके साथ ही कांग्रेस राज्य में 41 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करे।
गुरूवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद किरण ने जनता से कहा कि "मैं वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों तक पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान केन्द्रित करूंगा और सरकार की एक नई छवि पेश करूंगा।"
किरण ने कहा कि "मुझे विश्वास है कि पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी द्वारा लाई गई हर योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। मैं उनके अधूरे सपनों को भी पूरा करने की कोशिश करूंगा। उनकी चाहत थी कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य में 41 सीटें जीते और राहुल गांधी देश के पीएम बनें।"
रेड्डी ने बताया कि वाईएसआर ने मौत से तीन दिन पहले ही अपनी इस इच्छा के बारे में बताया था। गौरतलब है कि के. रोसैया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस विधायक दल की बुधवार को हुई बैठक में रेड्डी को सीएम चुना गया था।
--
Mahi
Friday, November 19, 2010
देश में भ्रष्टाचार उफान पर - सोनिया
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर केन्द्र सरकार चौतरफा आलोचना झेल रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान देकर मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। देश भर में फैले भ्रष्टाचार पर सोनिया ने कहा कि मौजूदा समय में देश में भ्रष्टाचार उफान पर है। लालच और घूस देना चरम पर पहुंच गया है।
सोनिया ने कहा कि देश में आर्थिक तरक्की तो हुई है लेकिन नैतिक मूल्यों में भारी गिरावट आ गई है। वहीं जनता से किए गए वादे कभी पूरे नहीं होते। वादा करने और उन्हें निभाने में बहुत अंतर होता है। इसलिए सरकार को ज्यादा प्रभावी और कारगर होने की आवश्यकता है। इस समय प्रभावी और कुशल सरकार की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि भले ही देश में करोड़पतियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही हो पर आज भी करोड़ों लोग रोटी के लिए तरस रहे हैं। जिन मूल्यों पर स्वतंत्र भारत का निर्माण हुआ वो खतरे में आ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाले को लेकर पिछले कई दिनों से सरकार विपक्ष के निशाने पर है। 2-जी को लेकर पीएम की चुप्पी पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि सर्वोच्च अदालत ने भी पीएम की चुप्पी पर जवाब मांगा है। ऎसे में सोनिया गांधी का भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिया गया बयान काफी मायने रखता है।
--
Mahi
Saturday, November 13, 2010
Rahul Gandhi with school children in New Delhi
Rahul Gandhi with school children in New Delhi, 13th November 2010
सोनिया गांधी अवैध संतान सुदर्शन
सोनिया गांधी अवैध संतान: सुदर्शन
सुदर्शन यहीं नहीं रुके और उन्होंने सोनिया को सीआईए (अमेरिकी खुफिया एजेंसी) की एजेंट और 'अवैध संतान' भी कह दिया।
सुदर्शन ने बुधवार को भोपाल में संघ के धरना स्थल पर मीडिया से चर्चा में ये आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि सोनिया के जन्म के समय उनके पिता जेल में थे। इस बात को छिपाने के लिए ही वे अपनी जन्मतिथि 1944 के बजाय 1946 बताती हैं। उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस नेता ने उन्हें यह सारी जानकारी दी। सुदर्शन ने उस नेता का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया।
संघ को फंसाने में लगा है केंद्र : उधर दिल्ली में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आतंकी हमलों के मामलों में संघ को फंसाने में लगी है। वह इसके लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।
आडवाणी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में ये विचार जताए। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। वह लोगों का ध्यान बंटाने के लिए संघ को आतंकी मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है।
सोनिया गांधी को अवैध संतान नहीं कहा-मिश्र
सोनिया गांधी पर चर्चित पुस्तक 'सोनिया अंडर स्क्रूटिनी' लिखने वाले पूर्व भाजपा सांसद दीनानाथ मिश्रा ने दैनिक भास्कर से कहा कि किताब में ऐसा कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदी में यह पुस्तक 'सोनिया गांधी का सच' के नाम से प्रकाशित हुई। सुदर्शन की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया न जताते हुए मिश्र ने कहा कि उनकी किताब में सोनिया के क्वात्रोच्चि के साथ रिश्तों और कुछ अन्य संदर्भो का उल्लेख है।
गौरतलब है कि भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को ही सुदर्शन के आरोपों के संबंध में कहा कि यह आरोप पहली बार नहीं लगे हैं। दीनानाथ मिश्रा की पुस्तक में इसका विस्तार से उल्लेख है। पिछले लोकसभा चुनाव के पहले लखनऊ में मेनका गांधी ने इस किताब को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की थी।
मम्मी से कह कर प्रतिबंध लगवा दें: झा
आरएसएस के धरने में भाजपा और संघ नेताओं ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने तो यहां तक कहा कि राहुल गांधी चाहें तो 'अपनी मम्मी सोनिया गांधी से कह कर संघ पर प्रतिबंध लगवा दें।'
बुधवार को लिली टॉकीज चौराहे पर आयोजित धरने को संबोधित करते पूर्व सांसद आरिफ बेग ने कहा कि जिन इंद्रेशकुमार पर आतंकवाद में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है वे बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के कश्मीर घाटी में मुसलमानों के घर में रहते हैं और उन्हें देश की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं।
आरोप कई, सबूत किसी का नहीं
पूर्व संघ प्रमुख सुदर्शन से पूछा गया कि ये खुलासे उन्होंने पहले क्यों नहीं किए तो वे चुप्पी साध गए। उन्होंने उस कांग्रेसी नेता का नाम भी नहीं बताया जिसने उन्हें सोनिया के सीआईए एजेंट होने की जानकारी दी थी। एक भाजपा नेता ने यह कहकर सुदर्शन का बचाव किया कि ये बातें 'सोनिया गांधी का सच' नामक किताब में लिखी हैं, उस किताब के लेखक पूर्व भाजपा सांसद से भास्कर ने बात की, तो उन्होंने साफ कहा कि मेरी किताब में ऐसा कुछ नहीं लिखा है।
इंदिरा को भनक लग गई थी
सुदर्शन ने दावा किया कि राजीव ने ईसाई धर्म ग्रहण कर राबटरे नाम से सोनिया से शादी की। बाद में इंदिरा ने वैदिक पद्धति से शादी कराई। इंदिरा को इस बात की भनक लग गई थी कि सोनिया सीआईए एजेंट है, लेकिन इंदिरा उसका अपने हिसाब से उपयोग करना चाहती थी।
सोनिया चाहती तो बच जातीं इंदिरा
इंदिरा की सुरक्षा से सतवंत सिंह (गोली मारने वाला सुरक्षा कर्मी) को हटाने की बात हुई थी, लेकिन सोनिया ने यह नहीं होने दिया। जब इंदिरा को गोली लगी तो उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाने की बजाय वे एम्स ले गई, जो काफी दूर था। तब तक उनका काफी खून बह चुका था। एम्स के डॉक्टरों ने कहा- ब्राट डेड (यानी अस्पताल लाए जाने पर उनकी मृत्यु हो चुकी थी)।
राजीव गांधी को भी शक हो गया था
सुदर्शन ने दावा किया कि राजीव को भी सोनिया पर शक हो गया था। वे उनसे अलग होने का मन बना रहे थे। सुदर्शन ने सोनिया पर राजीव की हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि सोनिया के इशारे पर श्रीपेरुंबुदूर की सभा में जेड प्लस सुरक्षा नहीं की गई। सुदर्शन ने सवाल किया कि इस बात की जांच क्यों नहीं होती कि राजीव को जेड प्लस सुरक्षा क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई?
सुदर्शन का आरोप उनकी ओछी मानसिकता दर्शाता है। सोनिया गांधी उस परिवार की बहू हैं जिसने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
सुरेश पचौरी, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस
पहले भी चल चुके हैं सुदर्शन के विवादित तीर..
'अयोध्या में विवादित ढांचे को बम से ध्वस्त किया गया था।' (दिसंबर, 2000) 'हिंदुओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए ताकि हिंदू धर्म,संस्कृति और समाज की रक्षा हो सके।' (नवंबर, 2005) 'जिन्ना के कई चेहरे थे। यदि आप इतिहास ठीक से पढ़ेंगे तो पाएंगे कि वे तिलक की तरह संयुक्त भारत के लिए प्रतिबद्ध थे।' (अगस्त, 2009)
'नेहरू और माउंटबेटन कश्मीर समस्या के लिए जिम्मेदार थे। नेहरू एडविना के प्रभाव में काम करते थे। इंदिरा तत्कालीन प्रधानमंत्री शास्त्री की मौत के लिए जिम्मेदार थीं।' (अक्टूबर 2010)
ये आहत मन की पीड़ा
सोनिया गांधी पर सुदर्शन की टिप्पणी को प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने 'आहत मन की पीड़ा' बताया है। उन्होंने कहा कि संघ के खिलाफ दुष्प्रचार से सुदर्शन गहरी तकलीफ में हैं।
झा ने कहा कि पूर्व संघ प्रमुख की टिप्पणी पर वे कोई प्रतिक्रिया नहीं जताएंगे। जब उनका जन्म भी नहीं हुआ था,सुदर्शन तब से संघ के लिए कार्य कर रहे हैं। झा ने कहा कि संघ के देशव्यापी धरने की सफलता से कांग्रेस उसकी ताकत का अंदाजा लगा सकती है। संघ हमारी मातृसंस्था है।
85 साल बाद सड़कों पर उतरा संघ
..क्योंकि आतंकी होने का ठप्पा लग रहा था।
1925 में स्थापना के बाद संघ पहली बार सड़कों पर विरोध करने उतरा और धरना दिया।
अजमेर समेत देश के कुछ हिस्सों में हुए विस्फोटों में स्वयंसेवकों का नाम शामिल किए जाने के खिलाफ संघ ने बुधवार को देशभर में धरने-प्रदर्शन आयोजित किए। लखनऊ में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जब-जब दिल्ली में सत्ता डोलती है तब-तब संघ को निशाना बनाने का षड्यंत्र रचा जाता है।
--
Mahi
सुदर्शन पर केस, जांच जारी
जयपुर/नई दिल्ली। । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख केएस सुदर्शन की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी के मामले में दर्ज मुकदमे की जांच माणकचौक थानाधिकारी करेंगे। इस मामले में पुलिस परिवादी के बयान भी दर्ज करेगी। पुलिस पूर्व संघ प्रमुख से पूछताछ कर सकती है। हालांकि पूछताछ कब और कहां होगी यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। साथ ही परिवादी से मुकदमे से संबंधित दस्तावेज भी मांगा जाएगा। अदालत के आदेश पर माणक चौक थाना पुलिस ने सुदर्शन के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 153 (बी), 505, 500 के तहत मामला दर्ज किया था।
एएसपी अनिल गोठवाल के मुताबिक, बयानबाजी को लेकर दर्ज मामले की जांच माणकचौक थानाधिकारी विधाधर डूडी को सौंपी गई है। गोठवाल का कहना है कि मामले में परिवादी के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा परिवादी से बयानबाजी के सबूत के संबंध में दस्तावेज भी मांगा जाएगा।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख केएस सुदर्शन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर देशभर में जबर्दस्त बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस और इससे संबंधित संगठन सुदर्शन के खिलाफ देशभर मे आंदोलन छेड़े हुए र्है।
संघ को खेद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने पूर्व संघ प्रमुख के.एस.सुदर्शन की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबंध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त किया। उधर, कांग्रेस की ओर से जयपुर व भोपाल में सुदर्शन के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। जयपुर में सुरेश मिश्रा व भोपाल में प्रदीप शर्मा ने मामला दर्ज कराया। भोपाल में मामले पर दो दिसम्बर को सुनवाई होगी।
संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने यहां जारी बयान में कहा कि सुदर्शन की कथित टिप्पणियों को संघ का मत नहीं माना जाना चाहिए। भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियों से जुड़ा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके लिए वह संघ के महासचिव के रूप में हार्दिक रूप से खेद व्यक्त करते हैं। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि टिप्पणियों से उपजे विवाद के संबंध में शांति और संयम कायम रखें। इस बीच, भाजपा ने कहा कि संघ के खेद जताने और खुद को बयान से अलग करने के बाद भी कांग्रेस मामले को बेवजह तूल दे रही है। भाजपा ने संघ के खेद जताने के बयान से सहमति जताई।
संघ करेगा जांच
पूर्व सरसंघ चालक के.एस. सुदर्शन की सोनिया गांधी पर टिप्पणी से "बैकफुट" पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आशंका है कि सुदर्शन ने जो कहा उसमें जुबान भले उनकी थी, लेकिन दिमाग किसी और का था। इस छिपे चेहरे को सामने लाने का जिम्मा संघ के सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी को सौंपा गया है।
सुदर्शन को ऎसे बयान की सलाह देने वाले के रूप में शक की सुई ऎसे चेहरे पर अटकी है, जिसकी भाजपा नेता विजयाराजे सिंधिया के समय संघ में अच्छी दखल थी। वे अपने काम में जुट भी गए हैं। दरअसल संघ की चिंता का कारण है। इस झमेले से उसकी बनी बनाई रणनीति पर असर पड़ा है क्योंकि आतंकवाद के मुद्दे पर संघ-भाजपा की जुगलबंदी से केन्द्र सरकार दबाव में आ गई थी, लेकिन सुदर्शन की टिप्पणी से सारे किए कराए पर पानी फिर गया।
--
Mahi
सुदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन
भोपाल। पूर्व संघ प्रमुख केएस सुदर्शन की सोनिया गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को कांग्र्रेस सड़कों पर उतर आई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के आह्वान पर हजारों की संख्या में कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में सुदर्शन के पुतले जलाए और आरएसएस के कार्यालयों पर प्रदर्शन किए।
भोपाल में महिला कांग्रेस ने रैली निकालकर बोर्ड आफिस चौराहे पर सुदर्शन का पुतला फूंका और युवक कांग्रेस ने संघ कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस ने राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सुदर्शन की गिरफ्तारी की मांग भी की।
माफी मांगें सुदर्शन
महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में शहर की महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने एकत्र हुईं और रैली के रूप में वहां से
दोपहर बारह बजे बोर्ड आफिस चौराहा पहुंचीं। यहां रैली सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए अर्चना जायसवाल ने कहा कि सुदर्शन के बयान से भाजपा की चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने सुदर्शन की माफी की
मांग की और कहा कि ऎसा नहीं हुआ तो महिला कांग्रेस उग्र्र आंदोलन करेगी। महिला शहर कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शशि राजपूत ने कहा कि सुदर्शन की टिप्पणी से संपूर्ण नारी जाति का अपमान हुआ है। पूर्व महापौर दीपचंद यादव, पूर्व विधायक पीसी शर्मा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने भी संबोधन दिया। प्रदर्शनकारियों में महिला कांग्रेस की ग्रामीण अध्यक्ष प्रतिभा तोमर, कुसुम पाल, शीला दुबे, राखी शर्मा, संगीता जोशी प्रतिभा विक्टर, संजीदा, विद्या भारंगे, सीमा पवार, लता देवरे, लक्ष्मी सैनी आदि शामिल थीं। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया, कांग्रेस नेता बाबू सालोमन, पूर्व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नीतेश नेमा और मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव ने भी
सुदर्शन व भाजपा की कड़े शब्दों में निंदा की।
मशाल जुलूस निकाला
मप्र सचिव संगीता शर्मा के नेतृत्व में बुधवारा चार बत्ती चौराहे पर मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। इसमें युवा कांग्र्रेस के कार्यकर्ता सैय्यद मोज्जम, सैय्यद फेजान, शहरयार आलम, अतीक व सैय्यद शाहिद हुसैन मौजूद थे। वहीं लालघाटी चौराहे पर युवक कांग्रेस के मनोज शुक्ला, नादिर खान आदि ने सुदर्शन का पुतला
दहन किया।
युवक कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
युवा कांग्रेस नेता सूरज तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार शाम पांच बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। यह यज्ञ आरएसएस प्रमुख सुदर्शन को सद्बुद्धि देने के लिए किया गया था। यज्ञ में उभय कुशल तिवारी, प्रकाश चौकसे, संजय वर्मा विवेक त्रिपाठी सहित दर्जनों युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।
उधर नेहरूनगर चौराहे पर दोपहर 11 बजे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुनील यादव, संतोष जितेन्द्र कसाना व सदस्यों
ने सुदर्शन का पुतला दहन किया।
Friday, November 12, 2010
सुदर्शन पर संग्राम, कांग्रेसियों की पिटाई
इंदौर। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त पूर्व सरसंघचालक सुदर्शन को शुक्रवार को इंदौर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। प्रदर्शनकारियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। सोनिया गांधी पर सुदर्शन की टिप्पणी से नाराज कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदर्शन की टोह में थे। छोटा बांगड़दा स्थित केशव विद्यापीठ के नजदीक हुए इस घटनाक्रम के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे संघ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारी युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। पुलिस ने भी इन्हें नहीं छोड़ा। संघ कार्यकर्ता भी मुस्तैद नजर आए और सुबह की शाखाओं में भी काफी भीड़ रही।
मारा और कार भी फोड़ दी
घटनास्थल से कुछ ही दूर केशव विद्यापीठ के नजदीक तैनात संघ के कार्यकर्ता यह देख पहुंचे और भागरहे दो युवकों को जमकर धुना। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लाठियों से लैस 8-10 युवकों ने दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। इन्होंन ने यादव की इंडिका मंजा कार भी फोड़ दी। पुलिस ने आधा दर्जन प्रदर्शनकरियों को मौके से गिरफ्तार किया।
पिटे एरोड्रम क्षेत्र में और रिपोर्ट लिखाने परदेशीपुरा पहुंचे
संघियों की पिटाई से दहशत में आए युवा कांग्रेसी करीब एक घंटे बाद परदेशीपुरा थाने पहुंचे और मारपीट व वाहन में तोड़फोड़ की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे।
यहां पुलिस ने करीब 25 लोगों को गिरफ्तार कर थाने में धकेला और चैनल गेट लगा दिया। गिरफ्तार लोगों में यादव के साथ ही पार्षद दिलीप सुरागे प्रमुख थे। बाद में प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक तुलसी सिलावट तथा पार्टी के अन्य नेता वहां पहुंचे और गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा करने के साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इन लोगों की पुलिस अफसरों से जमकर बहस भी हुई। बाद में आला अफसरों के हस्तक्षेप के चलते गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को शाम को रिहा कर दिया गया।
कई जगह कड़ा पहरा
गुरूवार शाम शहर में हुए विरोध प्रदर्शन व पथराव की कई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस शुक्रवार को सुबह से ही बहुत सतर्क थी। रामबाग स्थित संघ कार्यालय अर्चना और यशवंत रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन के बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। कांग्रेस व भाजपा के चुनिंदा नेताओं के यहां भी पुलिस तैनात की गई थी। गांधी भवन के बाहर सुबह पुलिस ने राजीव विकास केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को सुदर्शन का पुतला जलाने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले पुलिस ने दो पुतले छीन कार्यकर्ताओं को गांधी भवन के भीतर ही कैद कर दिया था। यादव को दिनभर पंढरीनाथ थाने पर रखने के बाद शाम को रिहा कर दिया गया।
कांग्रेसी बोले कार्रवाई करो
इधर सुदर्शन की टिप्पणी और गुरूवार को कांग्रेस नेताओं के निवास तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर हमले की घटना के विरोध में जिला कांग्रेस ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। शाम को शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन की अगुआई में कांग्रेस एसएसपी डी श्रीनिवास राव से मिलने पहुंचे और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इन लोगों का कहना था कि सुदर्शन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
कई कांग्रेसी हैं निशाने पर
--
Mahi
Thursday, November 4, 2010
Rahul Gandhi to wed in February
Mahi
Sonia Gandhi at the meeting of All India Congress Committee members
Congress President Sonia Gandhi at the meeting of All India Congress Committee members in New Delhi. |
--
Mahi
Wednesday, November 3, 2010
बूढ़े हो गए "बड़े भैय्या
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता वरूण गांधी का मानना है कि "बड़े भैय्या" यानि राहुल गांधी उनके जनरेशन के नहीं हैं। वरूण गांधी ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव और चचेरे भाई राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा।
वरूण के अनुसार राहुल गांधी के साथ उनकी कोई तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि दोनों के बीच "जनरेशन गैप" है। वरूण ने कहा है कि "राहुल जी मुझसे दस साल बड़े हैं। मैं उन्हें अपनी जनरेशन का नहीं मानता।" उल्लेखनीय है कि वरूण उत्तर प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का तीन दिवसीय दौरा करने की योजना बना रहे हैं। भाजपा नेता लखनऊ से सटे हरदोई जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरूण गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि "मेरा मानना है कि राजनीति कभी भी चुनाव केन्द्रित नहीं होनी चाहिए, बल्कि गरीबों पर केन्द्रित होनी चाहिए।" वरूण ने केन्द्र और राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लगभग एक करोड़ जनता नदियों के किनारे बसती है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बाढ़ से बचाने के लिए संबंधित योजनाएं लागू नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि "मैं जनता को यह बताने आया हूं कि उनके सुख-दुख में हम हमेशा उनके साथ हैं।"
--
Mahi
Tuesday, November 2, 2010
Sonia Gandhi tightlipped on Maha housing scam
Sonia Gandhi tightlipped on Maha housing scam
Over the past days Congress has come under the scanner over the alleged involvement of Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan in tainted allotments of apartments in South Mumbai housing society.
This was the latest scandal to hit Congress, which in the recent times has also battled the public anger against the scandal marred-Commonwealth Games 2010.
The Congress supremo, however, stayed mum on both these issues during the party's 125th anniversary, where the celebratory mood was evidently burdened by the controversies.
What Sonia did speak about...
Speaking on Kashmir, Sonia Gandhi expressed anguish over the loss of so many young lives.
"Our sorrow for those who died does not diminish our gratitude for our security personnel who are confronted with most difficult and delicate situations. We need meaningful political dialogue with all shades and regions of Jammu and Kashmir. I urge all those who are dissatisfied in J&K with the government to trust the government, give peace a chance and enable us to build a future for them," she said.
Raising concern over the Left-wing extremism, Sonia said, "Naxalism or left-wing extremism is a serious internal security threat. We have maintained that police action is necessary but greater emphasis is essential on economic issues. There must be greater sensitivity for daily concerns of tribals living there."
Commenting on the Ayodhya verdict, the Congress boss said, "The judgement in no way - in no way- condones the demolition of the Babri Masjid on December 6, 1992. This was shameful - a criminal act - for which the perpetrators must be brought to justice."
On the 26/11 Mumbai terror attacks, "It will soon be 2 years since brutal attacks in Mumbai. Those responsible for this ghastly tragedy must be brought to justice. The terrorist threat is real and constant, we will never relax our vigil.
--
Mahi
Monday, November 1, 2010
Sena BJP Also to Blame for Adarsh Scam Nirupam
With his party facing flak in the Adarsh Society scam, a Congress MP
from North Mumbai today said the BJP-Shiv Sena combine too is to blame.
"Besides
Congress, Shiv Sena has played a big role in the scam. The entire scam
started during the time of Shiv Sena government in 1999. The environment
clearance was given by Shiv Sena ministers," Lok Sabha member Sanjay
Nirupam said.
At that time, Nirupam said, the Defence Minister was George Fernandes, who was NDA convener.
"The
co-promoter of Adarsh society (Kanhaiyalal Gidwani) was a Shiv Sena
MLC. Shiv Sena's role should be investigated and the party should
explain its position," he said.
Friday, October 29, 2010
Congress President addresses a huge rally in Bhagalpur Bihar
She pointed out that due to deplorable power situation all the industries in the area were shutting down leading to huge unemployment in the region.
She said that reality is far from the public postures of the state government. On the issue of underdevelopment they blame the Centre, on ideology they claim liberalism but in reality they partner with communal forces under NDA. To drive home the point she quoted -- "Haathi ke daant khane ke kuch aur, dikhane ke kuch aur". She reminded the people that the current government and the earlier governments have made the lives of people of Bihar miserable for last 20 years and degraded them as laughing stocks with their clowning acts.
She reiterated that Congress Party stands for progress, secularism and aam aadmi. Ever since 2004 when the UPA government came to power in the centre, all the promises made by Congress for the upliftment of the poor, for the betterment of weaker sections and farmers, for empowerment of women, all these have been fulfilled. Significant steps have been undertaken for improvement of healthcare, education, employment.
Congress implemented one of the largest waiver of loans for the farmers. She asked as to why the others did not do it if they so believed in welfare of farmers. She reiterated that under the MNREGS, 100 days employment was being legally guaranteed to all. But Bihar was lagging behind in implementing this scheme also.
Under the Right to Education Act, free education was being ensured by the Central government for all children. Poor children and girls were also being provided scholarships. Mid-day meals were also being provided to children in schools.
She pointed out that the central government had also enhanced the salaries of the Anganwadi workers. To ensure that not even a single person should go hungry she said that a comprehensive Food Security Bill is being worked upon.
Congress President said that Congress party did not believe in politics based on caste, language, or religion. Congress party believed in secularism, development and worked for each and every Indian, for the common man.
She urged the people of Bihar to come out of the narrow-minded politics promoted by divisive forces. She gave a call to the people of Bihar to start a new revolution of progress in the state -- for the bright future of the people, for the bright future of the coming generations, for the bright future of Bihar.
Monday, October 25, 2010
गंगा में फेंक दो राहुल गांधी को जदयू अध्यक्ष शरद यादव
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने फतुहा में एक चुनावी रैली में कांग्रेस
महासचिव राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कोई पेपर पर भाषण लिख के देता है और वह पढ़ लेते हैं। यादव ने सवाल किया कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति के बारे में क्या जानते हैं। हम एक दुर्भाग्यशाली देश हैं। उन्हें तो गंगा में फेंक दिया जाना चाहिए।
शरद यादव ने कहा कि राहुल गांधी को भारतीय राजनीति की कोई समझ नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हर कोई परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दे रहा है। दक्षिण में एक काला चश्मा पहनने वाला नेता यही कर रहा है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Friday, October 22, 2010
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh chairing the meeting of National Population Commission
--
Mahi
कांग्रेस को जयप्रकाश जैसे लगते हैं राहुल
नई दिल्ली/पटना। कांग्रेस को राहुल गांधी में दिवंगत समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण का प्रतिबिंब नजर आने लगा है। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव राहुल गांधी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ आपातकाल विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले जयप्रकाश नारायण से की है।
बिहार कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश के अनुसार जिस तरह स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने देश के बच्चों के बारे में सोचा और उनके हितों को तवज्जो दी, उसी तरह जयप्रकाश नारायण के बाद राहुल गांधी ही ऎसे नेता हैं, जो युवाओं के हित, उनकी जरूरतों और उनके भविष्य की बात करते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि राहुल के बिहार दौरे के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों में हड़कम्प मच गया है। राहुल युवाओं के भविष्य और विकास की बात करते हैं, इसके बावजूद उनका विरोध किया जा रहा है। मोहन प्रकाश के मुताबिक राहुल के बिहार दौरे से यहां के युवाओं और मतदाताओं को कांग्रेस को लेकर उम्मीद जगी है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिलेगी।
--
Mahi
Thursday, October 14, 2010
No trust deficit with Sonia Gandhi Pranab
Bangalore, October 14, 2010
Finance Minister Pranab Mukherjee has said his working equation with Prime Minister Manmohan Singh is "excellent" and there is no no "trust deficit" between him and Congress President Sonia Gandhi. He said even Rajiv Gandhi, with whom things were said to have "gone wrong", had said that "many things said about him (Mukherjee) I found weren't true".
At one point in an interview to "India Today", Mukherjee says he was already 75 and "there is a limit beyond which you cannot go. How long do you expect me to stay. I have overstayed my wicket."
"It's very good, excellent in fact. I have worked with him for many years. He is a perfect gentleman and embodiment of courtesy and politeness," the Minister said when asked about his working equation with Prime Minister, "a man who once called you sir".
Asked if he had told Singh that he would stop attending Cabinet meetings if he still called him sir, Mukherjee said "Of course, I had to tell him that. But you know, it's a mode of address. We call everybody sir, even an unknown person."
To a question about his equation with Sonia Gandhi, "who seems to respect you but not not trust you", the minister said "there is no no trust deficit or even deficit of acceptability."
The Congress veteran was asked what he thought of Rahul Gandhi becoming prime minister.
"Why don't you wait? There is a strong potentiality of Shri Rahul Gandhi becoming prime minister because he is a popular leader of the country's premier party. The crowds he gets are amazing. I have attended some of his meetings in West Bengal.
Asked whether he would you join his Cabinet, he said "My goodness. What would be my age. I am already 75. There is a limit beyond which you cannot go. How long do you expect me to stay. Rather I have overstayed my wicket."
When told that the government would be lost without him, Mukherjee said "No, I think I have done enough."
Asked if it was a no no to joining Rahul's Cabinet, he said "You are just conjecturing too much. Let's wait and see what happens.
--Mahi
Wednesday, October 6, 2010
Little difference between SIMI and RSS Rahul Gandhi
Press Trust Of India
Bhopal, October 06, 2010
When pointed out that the radical Students Islamic Movement of India (SIMI) was a proscribed outfit, which was not the case with the Nagpur-headquartered right-wing group, Gandhi stated that this did not matter much for him.
"I know only that both SIMI and the RSS were fanatical and held fundamentalist views," he asserted.
There can be no place for people with fanatical views in the Youth Congress, said Gandhi, who is in-charge of youth wings of the Congress.
The young Congress leader is on a tour of BJP-ruled Madhya Pradesh
Mahi
PM more capable than me says Rahul
Rahul Gandhi on Wednesday described Prime Minister Manmohan Singh as being much more capable than him but left everyone guessing on whether a youth will be able to hold the key post, saying the future is untold. "You have been asking this question for a long time," he told reporters in Bhopal.
"We have a very capable Prime Minister. He is much more capable than me. He is on the job. My responsibilities are Youth Congress and NSUI and I am doing that," he said when asked whether a youth will be able to become the Prime Minister.
Refusing to speculate, Gandhi said, "What can be told about the future. Who can tell it" when asked whether such an eventuality is likely in the near future.
Gandhi also underlined the need for party leaders to be cautious when airing views on different issues, saying a line has to be drawn so that the party's prospects are not damaged.
"I would like to say one thing about discussions and group issues in Congress party. Our party is an open forum and to a certain degree, we allow discussions. The problem comes when the discussion damages the party's prospects and that is where a line has to be drawn," he said when his attention was drawn to different views aired by several Congress leaders on few issues recently.
At the same time, the AICC general secretary made it clear that his "responsibility is not the Congress party. I am responsible for youth organisations and I tend to like to focus on my job.
--Mahi
Tuesday, October 5, 2010
Rahul Gandhi broke through his security cordon near Tikamgarh in MP
--
Mahi
Rahul Gandhi is on a 3 day Youth Congress membership drive to MP
membership drive to Madhya Pradesh. At Tikamragh Rahul Gandhi said that
if you want to put an end to the interference of musclemen & local
goons in Bundelkhand you will have to join the Youth Congress.The
Central package for Bundelkhand is being monitored but the BJP is into
corruption, which we have to stop...
At Sheopur while interacting with students he asked "Here, who all
believes in Chamachagiri-please raise your hands".Further he said that
if you want to have an organization which is not gripped by
"Chamachagiri" you need to have a fair election. And for this election
every member will have to get receipt worth Rs. 15. Educated and
intelligent youth should come forward in Politics.
Elaborating on the organizational election Congress General Secretary
said, "If you need your organisation , you need an election . In India
70% of the youth are below 40 years of age.
They don't get place in politics. Neither BJP nor Congress, nor
Samajwadi, nor the BSP and almost none of the Political parties have
given proper representation to the youth in Politics.
Congress General Secretary after Sheopur went to Tikamgarh and then to
Rewa. On 5th October he will interact with students at Baitul,
Sendhwa& Ujjain. On the last day that is 6th October 2010 he'll
interact with the media at Bhopal.
--
Mahi
Monday, October 4, 2010
राहुल गांधी मेरे लिए हौवा नहीं चौहान
शिवपुरी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी हमारे लिए कोई हौवा नहीं हैं। हम राहुल के प्रदेश आगमन को लेकर बिलकुल भी आशंकित नहीं हैं, वह अपना काम कर रहे हैं और मैं अपना। शिवपुरी हेलीपैड पर रविवार को "पत्रिका" से चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही।
जब उनसे पूछा गया कि मप्र में राहुल गांधी चार अक्टूबर को आदिवासी बाहुल्य श्योपुर के दौरे पर आ रहे हैं, उससे पहले ही आपके जिले में दौरे से तमाम राजनैतिक कयास लगाए जा रहे हैं? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल के दौरे को लेकर हम बिल्कुल भी परेशान नही हैं, मैं तो आज श्योपुर में तिल्ली की खराब फसल को देखने के लिए गया था और श्योपुर की जनता मेरे राज्य की जनता है और किसानों के हर दु:ख-दर्द में मैं उनके साथ हूं।
यही दु:ख-दर्द जानने के लिए मैं श्योपुर गया था, इसे राहुल के दौरे से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। राहुल को राज्य अतिथि का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी मंशा है कि नेताओं में आपस में एक-दूसरे का मान सम्मान बना रहे। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का स्वास्थ्य खराब हो जाने के बाद उनसे मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा यह मानवीय पक्ष है कि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो तो उससे मिलने में कोई बुराई नहीं है। मुलाकात को लेकर कोई दूसरे अर्थ नहीं लगाए जाने चाहिए।
Mahi
Saturday, October 2, 2010
युवाओं को बुलाने आ रहे राहुल
भोपाल। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान के सिलसिले में चार अक्टूबर से तीन दिन का प्रदेश दौरा करेंगे। इस दौरान वे राजधानी भोपाल सहित 8 जिलों में जाएंगे और युवाओं से सीधा संवाद कर उन्हें राजनीति में आने का न्यौता देंगे।
राहुल गांधी का दौरा ग्वालियर-चम्बल संभाग के श्योपुर जिले से शुरू होगा। पहले दिन वे टीकमगढ़, रीवा और लखनादौन भी जाएंगे। जबकि अगले दिन 5 अक्टूबर को बैतूल, सेंधवा होते हुए उज्जैन पहुंचेंगे। भोपाल के युवाओं से मिलने वे 6 अक्टूबर को आएंगे।
अल्पसंख्यकों से मिलेंगे
राजधानी में राहुल गांधी की तीन बैठकें होंगी। वे युवा कांग्रेस का चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं और महिलाओं से मुलाकात के अतिरिक्त अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं से भी मिलेंगे। उज्जैन में भी उनकी तीन बैठकें होंगी। एसपीजी ने संबंधित जिलों में पहुंचना शुरू कर दिया है।
उतरेंगे स्टार प्रचारक
युवा केन्द्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट, जतिन प्रसाद, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व सांसद मोहम्मद अजरूद्दीन, राज बब्बर, प्रिया दत्त, फिल्म अभिनेत्री नगमा और संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर भी यहां के दौरे करेंगे। इनके दौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सातव शुक्रवार को जबलपुर दौरे पर रहे।
झोपड़ी में रात बिताएंगे राहुल
सिवनी। आदिवासी की झोपड़ी में कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी न केवल रात बिताएंगे, बल्कि आदिवासियों के रहन-सहन से भी रूबरू होंगे। सुरक्षा कारणों से हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि राहुल किस आदिवासी गांव में रात गुजारेंगे। यह जरूर सुनिश्चित हो चुका है कि वे जिले के किसी आदिवासी बाहुल्य गांव में 4 अक्टूबर की रात बिताएंगे।
जिला प्रशासन व कांग्रेसी ऎसे गांव की तलाश में जुट गए है, जहां राहुल रात्रि विश्राम कर सकें। कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। शुक्रवार युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू सातव ने लखनादौन में आयोजित होने वाली सभास्थल का दौरा किया।
--
Mahi
Monday, September 6, 2010
सीपीएम कार्यकर्ताओं के बनते हैं बीपीएल कार्ड
कोलकाता। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने वामपंथियों के गढ़ पश्चिम बंगाल में अपनली पहली रैली में ही राज्य की वामपंथी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। राहुल ने सीपीएम सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार गरीबों का नहीं बल्कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हित साध रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबों के लिए भेजा जाने वाला पैसा उन तक नहीं पहुंच रहा। उन्होंने कहा कि गरीबों को बीपीएल कार्ड का लाभ नहीं दिया जा रहा है और उनकी जगह सीपीएम कार्यकर्ता बीपीएल कार्ड बनवा रहे हैं।
बंगाल के कम्युनिस्टों को क्या हो गया ?
राहुल ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान एक वाक्ये का जिक्र करते हुए कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि सीपीएम को क्या हो गया है। उन्होंने कहा कि "मैं जब पिछले दिनों चीन के एक प्रतिनिधिमंडल से मिला था, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि बंगाल के कम्युनिस्टों को क्या हो गया है? राहुल ने कहा कि वामपंथी विचारधारा पुरानी हो गई है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बंगाल में भी चीन जैसी कांति होने की जरूरत है।
कांग्रेस की जीत का दावा
राहुल ने इस दौरान दावा कि यदि लोगों का समर्थन मिला तो इस बार कांग्रेस वामपंथियों का गढ़ गिराकर दिखाएगी। उन्होंने युवाओं से पार्टी से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और इस पर वंशवाद के गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर सिर्फ मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओे को ही आगे बढ़ाया जाता है और पार्टी में मेहनत करने वाले किसी भी कार्यकर्ता को उसके परफॉर्मेस के आधार पर कोई भी पद हासिल हो सकता है। उल्लेखनीय है कि बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के मद्देनजर राहुल गांधी की रैली को काफी अहम माना जा रहा है।
राहुल की सभा में बम मिलने से हड़कंप
इससे पहले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार को होने जा रही पहली राजनीतिक सभा से पहले सूतली बम मिलने से हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार जहां पर राहुल की सभा होने वाली थी, वहां से बंगाल पुलिस ने आज सुबह एक देसी बम बरामद किया था। पुलिस के अनुसार हालांकि, यह देसी बम लो इंटेंसिटी का था और इससे अधिक नुकसान की आशंका नहीं थी। लेकिन राहुल गांधी के रैली में भाग लेने से पहले बम के मिलने से सुरक्षा व्यवस्था में खामी उजागर हुई है। इस बम के मिलने से लोगों में घबराहट फैल गई थी।
--
Mahi
Saturday, September 4, 2010
बिहार में विकास है तो पलायन क्यों - राहुल
सहरसा। कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने आज बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि यदि राज्य में विकास हुआ है तो यहां के लोग पलायन क्यों कर रहे हैं।
राहुल ने कहा कि "जहां भी मैं जाता हूं आप लोग (बिहारी) मौजूद हैं। यहां की सरकार कहती है कि राज्य में विकास की बयार आई है। मैं पूछता हूं कि अगर विकास होता तो लोगों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ता। रोजगार के लिए यहां के लोगों को मुंबई, दिल्ली और हरियाणा जाना पड़ रहा है।" राहुल ने कहा कि कल तक सबसे विकासशील राज्य रहे उत्तर प्रदेश और बिहार आज पिछड़ रहे हैं जबकि अन्य राज्य तेजी से आगे निकल रहे हैं। आज यहां ऎसी सरकार की जरूरत है जो जनता के लिए लड़ाई लड़े।
सहरसा से चुनावी अभियान की शुरूआत करने वाले कांग्रेस के युवराज ने एक बार फिर अमीर और गरीब हिंदुस्तान की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत में अमीरों और गरीबों का हिंदुस्तान है। हमे एक ऎसा हिंदुस्तान बनाना है जहां सबको मौका मिले। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उड़ीसा में भी यही बात कही थी।
नई पीढ़ी की सरकार चाहते हैं
राहुल ने पटेल ग्राउंड में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार 25 साल पहले जहां थे, आज भी वहीं हैं। बिहार में बदलाव लाने की जरूरत है। हम बिहार में युवाओं की, नई पीढ़ी की सरकार चाहते हैं।
राहुल बोले कि बिहार में एक ऎसी सरकार आनी चाहिए जो जनता की समस्याओं को समझे। गरीबों के हक को दिलाए। नरेगा का काम ठीक से चलाए। राहुल ने यूपी में बदलाव लाने का बखान करते हुए कहा कि हम यहां भी पीछे नहीं हटेंगे। जनता के लिए काम करेंगे और राज्य में बदलाव लाएंगे।
यूपी, बिहार में कभी नहीं मिला पैसा
राहुल ने यूपी और बिहार की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा भेजे जा रहे पैसे का ठीक ढंग से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। "मुख्यमंत्री नीतीश जी कहते हैं कि केन्द्र सरकार ने पैसे नहीं दिए। केन्द्र सरकार ने जितना पैसा बिहार और उत्तर प्रदेश में दिया, उतना किसी अन्य राज्य में नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने राज्यों को पैसा भेजा। यह पैसा पटना, लखनऊ तक तो पहुंचता है और फिर गायब हो जाता है।
हेलीकॉप्टर में आई खराबी
इससे पहले एक दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी निजी विमान से पटना के वायुसेना केन्द्र हवाई अaा पहुंचे। राहुल को पार्टी की ओर से सहरसा में आयोजित सभा में भाग लेना था लेकिन हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उन्हे करीब दस मिनट तक यहां रूकना पड़ा। हेलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद वह सहरसा के लिए रवाना हो पाए। सहरसा में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए। राहुल आज ही दरभंगा से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
--
Mahi
Friday, September 3, 2010
सोनिया ने रचा इतिहास, चौथी बार बनी कांग्रेस अध्यक्ष
गुरूवार को एकमात्र पर्चा उन्होंने ही दाखिल किया था। इस औपचारिकता को पूरा करने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी समेत सभी पदाधिकारियों, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों व प्रदेश अध्यक्षों ने अपना योगदान दिया।
केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष आस्कर फर्नांडीस ने बताया कि सोनिया गांधी के समर्थन में 56 प्रस्ताव आए जिसमें से एक प्रस्ताव चंडीगढ़ का रद्द किया गया।
पीएम ने भरा पहला प्रस्ताव
सोनिया ने 1998 में पार्टी की कमान संभाली थी। सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाने का सबसे पहला प्रस्ताव गुरूवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भरा। इसके बाद प्रणव मुखर्जी के नेतृत्व में मंत्री व पदाधिकारी शामिल हुए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थन में पर्चे भरे।
सोनिया अध्यक्ष पद त्याग कर दिखाएं : भाजपा
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद त्यागने की चुनौती दी है। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने गुरूवार को सोनिया गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सोनिया में हिम्मत है, तो वो प्रधानमंत्री पद की तरह कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी त्याग कर दिखाएं।
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि कांग्रेस के संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी ब्लॉक, जिला या राज्य इकाई में पार्टी का अध्यक्ष दो कार्यकाल से अधिक बार नहीं संभाल सकता। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है तो संविधान के नियत सभी सदस्यों पर एक समान लागू किया जाना चाहिए।
--
Mahi
Monday, August 30, 2010
Tirupati temple governing body rocked by controversies
Venkateswara in Tirupati has come under a cloud following allegations
of a series of scandals in recent times.
One scandal after the other has rocked the Tirumala Tirupati
Devasthanams (TTD) over the last six years. Various committees probing
the alleged irregularities in administration of the world's richest
temple also submitted adverse reports and recommended necessary
corrective measures.From
the demolition of historic "veyi kaalla mandapam" (thousand-pillar
auditorium), the case of missing gold dollars and alleged
"disappearance" of gold ornaments presented to the Lord by Emperor
Srikrishna Devaraaya over 500 years ago, the controversies are too
many, says a bureaucrat who held a responsible position previously in
the TTD.Add to this the recent case of alleged sale of 'arjita
seva' (special worship) tickets in black market, the row over special
treatment given to celebrities and the controversy on allocation of
land on the Tirumala Hills to corporate houses for construction of
private guest houses."In the ages of its existence, the Balaji
temple -- as it is popularly known -- had never seen so many
controversies that it had come to be attached with in the last six
years," the bureaucrat lamented. All this, however, elicited the same
response from the Andhra Pradesh government and TTD: "There is nothing
amiss."Political parties barring the Congress, religious groups
and groups of devotees have been vociferously raising the issues. The
opposition accused the Congress government of not taking any concrete
step to improve the situation. Several officials, including
Officer-on-Special Duty A V Dharma Reddy, are being accused by parties
and various groups of being responsible for many of the ills in TTD.In
cases like illegal sale of arjita seva tickets and purchase of plasma
television sets at "exorbitant" rates, Dharma Reddy is the man at whom
the finger of accusation is being pointed at. TDP leader Payyavula
Keshav also takes objection to appointment of IPS officer M K Singh as
the Chief Vigilance and Security Officer, claiming that "he was
strongly censured by the state High Court on the charges of sexual
abuse".The Rosaiah government has now appointed a three-member
authority headed by Special Chief Secretary J Satyanarayana to oversee
TTD's work. Though all opposition parties in the state are firm on a
demand for a CBI inquiry into the TTD affairs, Endowments Minister Gade
Venkata Reddy has rejected it. The government is yet to act on a report
submitted by the Vigilance Department on various issues related to TTD.
On the orders of the High Court, it has handed over the case of seva
tickets to the state CID. "Any further action will be taken based on
the inquiry reports," Venkata Reddy said.
--
Mahi